लखनऊ : अमीनाबाद कोतवाली पुलिस ने दो जगहों पर छापा मारकर मांस बेचने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी इलाके में मकान के बाहर से ताला लगाकर मांस बेच रहे थे. मुर्गे की दुकान बिल्डिंग के दो मंजिला फ्लोर पर थी, जिसके आसपास भीषण गंदगी और दुर्गंध फैली हुई थी.
सबसे पहले पुलिस ने अमीनाबाद थाना क्षेत्र के मौलवीगंज में छापा मारा, जहां दाबिश और जुनैद मुर्गे की दुकान में बाहर से ताला लगाकर मुर्गे काट रहे थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर दुकान से भारी मात्रा में कटे हुए मुर्गे बरामद किए. इसके बाद पुलिस की टीम अमीनाबाद के चिक मंडी में पहुंंची, यहां पुलिस ने मोहम्मद अमन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग चोरी-छिपे जानवरों को काटकर बेच रहे थे, इनकी इस लापरवाही से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.