लखनऊ: आपके आसपास रहने वाला कौन शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है. इसकी जानकारी लोगों को हो, इसको लेकर प्रशासन ने अपराधियों के घर के बाहर डुगडुगी बजाकर लोगों को सतर्क किया. साथ ही पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देश पर 19 शातिर अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया. राजधानी में सभी अपराधियों की पहचान कर ढोल-नगाड़े बजाते हुए उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा किए गए.
खास बातें-
- अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन की कड़ी कार्रवाई.
- 19 शातिर अपराधियों को 6 महीने के लिए किया गया जिला बदर.
- डुगडुगी बजाकर अपराधियों के घर पर चस्पा किए गए नोटिस.
दरअसल, राजधानी में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. यही वजह है कि पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशन में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए 19 अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है. साथ ही उनकी पहचान करते हुए लखनऊ में नोटिस चस्पा किया गया है. ये अपराधी हैं- शान, जुबैर, रौनक, रघुवीर, दिलशाद, हरविंदर, विवेक जितेंद्र, राम शंकर, छोटू, अमित, अंसार, मिंटू, पंकज, अरविंद, अली हसन, अतर इमरान, असलम जैसे शातिर अपराधियों को जिला बदर करते हुए सोमवार को ढोल-नगाड़े के साथ इन अपराधियों के घर पर नोटिस चस्पा किया गया.
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए 19 अपराधियों को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है. जिसको लेकर नोटिस भी चस्पा किया गया है. उन्होंने बताया कि लखनऊ पुलिस ऐसे जिला बदर अपराधियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी.