ETV Bharat / state

लखनऊ: धूमधाम से मनाई गई लौह पुरुष की जयंती, परेड निकालकर दिया एकता का संदेश - पटेल जयंती पर निकाली गई पुलिस परेड

उत्तर प्रदेश के लखनऊ बलरामपुर सहित तमाम जिलों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर पुलिस परेड का भी आयोजन किया.

धूमधाम से मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 12:06 PM IST

लखनऊ: पूरा देश भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती मना रहा है. पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर देशवासी लौह पुरुष को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ और बलरामपुर जिले में पुलिस और सशस्त्र बलों ने फ्लैग मार्च कर एकता और अखंडता का संदेश दिया.

धूमधाम से मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

लखनऊ में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
राजधानी में पहली बार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को पुलिस परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर के कार्यालय से 1090 चौराहे तक पैदल मार्च निकाला गया. सभी अधिकारियों ने एक साथ परेड को सलामी दी. इस दौरान डीएम, एडीजी जोन लखनऊ, आईजी रेंज और एसएसपी लखनऊ मौजूद रहे.

बलरामपुर: आजादी के बाद तमाम रियासतों को एकीकृत करके अखंड भारत की स्थापना करने वाले देश के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को पूरे देश के साथ-साथ जिले में भी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जिले में तैनात सभी तरह की फोर्स द्वारा भी कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बलरामपुर जिले के मुख्यालय पर शाम को नजारा उस वक्त देखने लायक हो गया, जब सैकड़ों की संख्या में सीमा सुरक्षा बल, पुलिस बल, होमगार्ड के जवान सड़कों पर उतरे और फ्लैग मार्च करके देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी कटिबद्ध और प्रतिबद्धता जाहिर की.

सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च
जिले में तैनात सीमा सुरक्षा बल की 9वीं बटालियन और 50वीं बटालियन के 100 से अधिक जवान, पुलिस बल के महिला और पुरुष कांस्टेबल सहित इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सीओ रैंक के अधिकारी और नए रंगरूटों के साथ-साथ होमगार्ड के जवान बलरामपुर की सड़कों पर उतरे और तीन किमी से लंबा फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के जरिए न केवल जनता को यह संदेश दिया गया कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने वालों से हम हर परिस्थिति में निपटने के लिए सक्षम हैं, बल्कि जनता को यह विश्वास भी दिलाया जा सका कि आर्म्ड फोर्स और पुलिस फोर्स के रहते हुए कोई भी अपराधी या कोई भी संदिग्ध यहां के बाशिंदों का बाल भी बांका नहीं कर सकता है.

आगरा: जनपद के एडीजी अजय आनन्द के आदेश पर आज पूरे मंडल में जगह-जगह फ्लैग मार्च किये गए. इस दौरान पुलिस और व्यापारियों के बीच मित्रवत व्यवहार बढ़ाने पर जोर दिया गया. खुद एडीजी अजय आनन्द ने शाहगंज और आस-पास के क्षेत्रों में पैदल मार्च किया. इस दौरान एसएसपी बबलू कुमार के साथ तमाम अधिकारी और भारी पुलिस बल फ्लैगमार्च करता दिखा. एडीजी ने व्यापारियों के पास जाकर उनकी समस्याओं को भी सुना और एसएसपी बबलू कुमार को उनकी परेशानी दूर करने के निर्देश दिए. व्यापारियों ने एडीजी की इस नीति का स्वागत किया और इसे व्यापारियों के हित में बताया.

ये भी पढ़ें:-आगरा और ललितपुर में मनाई गई सरदार पटेल की 144 वीं जयंती

आजाद भारत की तमाम रियासतों को एकीकृत करके अखंड भारत की स्थापना करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. इस वक्त निकाले गए फ्लैग मार्च के जरिए हम जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने वालों से हम हर परिस्थिति में कड़ाई के साथ निपटने के लिए सदैव तत्पर हैं.
-देवरंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर

आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में रूट मार्च निकाला गया है. इसमें यूपी पुलिस, यूपी पीएसी, होमगार्ड, सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबी ने इस परेड में हिस्सा लिया. सरदार पटेल के सम्मान में बैंड डिस्प्ले के साथ मार्च भी किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ये है कि जनता सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लें.
-एस.एन. साबत, एडीजी रेंज लखनऊ

लखनऊ: पूरा देश भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती मना रहा है. पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर देशवासी लौह पुरुष को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ और बलरामपुर जिले में पुलिस और सशस्त्र बलों ने फ्लैग मार्च कर एकता और अखंडता का संदेश दिया.

धूमधाम से मनाई गई लौह पुरुष की जयंती.

लखनऊ में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
राजधानी में पहली बार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को पुलिस परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर के कार्यालय से 1090 चौराहे तक पैदल मार्च निकाला गया. सभी अधिकारियों ने एक साथ परेड को सलामी दी. इस दौरान डीएम, एडीजी जोन लखनऊ, आईजी रेंज और एसएसपी लखनऊ मौजूद रहे.

बलरामपुर: आजादी के बाद तमाम रियासतों को एकीकृत करके अखंड भारत की स्थापना करने वाले देश के लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को पूरे देश के साथ-साथ जिले में भी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जिले में तैनात सभी तरह की फोर्स द्वारा भी कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. बलरामपुर जिले के मुख्यालय पर शाम को नजारा उस वक्त देखने लायक हो गया, जब सैकड़ों की संख्या में सीमा सुरक्षा बल, पुलिस बल, होमगार्ड के जवान सड़कों पर उतरे और फ्लैग मार्च करके देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी कटिबद्ध और प्रतिबद्धता जाहिर की.

सुरक्षा बलों ने निकाला फ्लैग मार्च
जिले में तैनात सीमा सुरक्षा बल की 9वीं बटालियन और 50वीं बटालियन के 100 से अधिक जवान, पुलिस बल के महिला और पुरुष कांस्टेबल सहित इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सीओ रैंक के अधिकारी और नए रंगरूटों के साथ-साथ होमगार्ड के जवान बलरामपुर की सड़कों पर उतरे और तीन किमी से लंबा फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के जरिए न केवल जनता को यह संदेश दिया गया कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने वालों से हम हर परिस्थिति में निपटने के लिए सक्षम हैं, बल्कि जनता को यह विश्वास भी दिलाया जा सका कि आर्म्ड फोर्स और पुलिस फोर्स के रहते हुए कोई भी अपराधी या कोई भी संदिग्ध यहां के बाशिंदों का बाल भी बांका नहीं कर सकता है.

आगरा: जनपद के एडीजी अजय आनन्द के आदेश पर आज पूरे मंडल में जगह-जगह फ्लैग मार्च किये गए. इस दौरान पुलिस और व्यापारियों के बीच मित्रवत व्यवहार बढ़ाने पर जोर दिया गया. खुद एडीजी अजय आनन्द ने शाहगंज और आस-पास के क्षेत्रों में पैदल मार्च किया. इस दौरान एसएसपी बबलू कुमार के साथ तमाम अधिकारी और भारी पुलिस बल फ्लैगमार्च करता दिखा. एडीजी ने व्यापारियों के पास जाकर उनकी समस्याओं को भी सुना और एसएसपी बबलू कुमार को उनकी परेशानी दूर करने के निर्देश दिए. व्यापारियों ने एडीजी की इस नीति का स्वागत किया और इसे व्यापारियों के हित में बताया.

ये भी पढ़ें:-आगरा और ललितपुर में मनाई गई सरदार पटेल की 144 वीं जयंती

आजाद भारत की तमाम रियासतों को एकीकृत करके अखंड भारत की स्थापना करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. इस वक्त निकाले गए फ्लैग मार्च के जरिए हम जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने वालों से हम हर परिस्थिति में कड़ाई के साथ निपटने के लिए सदैव तत्पर हैं.
-देवरंजन वर्मा, पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर

आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में रूट मार्च निकाला गया है. इसमें यूपी पुलिस, यूपी पीएसी, होमगार्ड, सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबी ने इस परेड में हिस्सा लिया. सरदार पटेल के सम्मान में बैंड डिस्प्ले के साथ मार्च भी किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ये है कि जनता सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लें.
-एस.एन. साबत, एडीजी रेंज लखनऊ

Intro:राजधानी में पहली बार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुरुवार को पुलिस परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर के कार्यालय से 1090 चौराहे तक पैदल मार्च निकाला गया है। सभी अधिकारियों ने एक साथ परेड को सलामी दी। इस दौरान डीएम, एडीजी जोन लखनऊ, आईजी रेंज व एसएसपी लखनऊ मौजूद रहे।




Body:एडीजी रेंज लखनऊ एस.एन. साबत ने बताया कि आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में रूट मार्च निकाला गया है। इसमें यूपी पुलिस, यूपी पीएसी, होमगार्ड, सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबी ने इस परेड में हिस्सा लिया। सरदार पटेल के सम्मान में बैंड डिस्प्ले किया के साथ मार्च भी किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ये है कि जनता सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा ले। बता दें, सरदार पटेल की 31 अक्टूबर को जयंती होती है। 2014 में जब मोदी सरकार बनी थी तबसे इस दिन को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

बाइट : एस.एन. साबत, एडीजी रेंज लखनऊ


Conclusion:एडीजी रेंज लखनऊ एस.एन. साबत ने बताया कि आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में रूट मार्च निकाला गया है। इसमें यूपी पुलिस, यूपी पीएसी, होमगार्ड, सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबी ने इस परेड में हिस्सा लिया। सरदार पटेल के सम्मान में बैंड डिस्प्ले किया के साथ मार्च भी किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ये है कि जनता सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा ले। बता दें, सरदार पटेल की 31 अक्टूबर को जयंती होती है। 2014 में जब मोदी सरकार बनी थी तबसे इस दिन को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

बाइट : एस.एन. साबत, एडीजी रेंज लखनऊ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.