लखनऊः शहर में बढ़ रहे अपराध को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने कमर कस ली है. एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में शहर में शांति व्यवस्था और सुरक्षा बेहतर बनाने के लिए टीमों को चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद किया गया है.
राजधानी की पुलिस बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए शहर भर में गश्त कर रही है. पुलिस की टीमें शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त कर रही हैं, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
पुलिस उन जगहों पर पैनी नजर बनाए हुए है, जहां भीड़-भाड़ वाले इलाके हैं. साथ ही मॉल और विभिन्न इलाकों में संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. शांति व्यवस्था को बेहतर और सुदृढ़ बनाने के लिए सभी थानों की पुलिस एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभा रही है.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: ऑपरेशन क्लीन अभियान सफल, एक साथ 105 अपराधि गिरफ्तार