लखनऊ: राजधानी के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर सभी को कैंपस के अंदर किया. छात्र 3 दिनों से मेस की फीस बढ़ोतरी को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. कई बार छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को फीस बढ़ोतरी को कम करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन जब विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई भी आश्वासन छात्रों को नहीं मिला तो ये अपनी मांग को लेकर विश्वविद्यालय कैंपस पर प्रदर्शन करने लगे. छात्रों का आरोप है कि उन पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा. वहीं हॉस्टल के वार्डन का कहना है कि छात्र विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार रहें. यदि विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेशानुसार छात्र बिना बताए हॉस्टल से बाहर रहेंगे तो उनको किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- महिला अपराधों में यूपी नंबर वन, उन्नाव में 11 महीनों में 90 दुष्कर्म: प्रियंका गांधी