ETV Bharat / state

सीएम योगी को धमकी के मामले में जांच में जुटी पुलिस, ATS और STF भी सक्रिय - डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर धमकी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर मिली धमकी की जांच में लखनऊ पुलिस जुट गई है. वहीं एटीएस और एसटीएफ को भी सक्रिय कर दिया गया है. इससे पहले भी सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली है.

threatening to kill cm yogi
सीएम योगी को धमकी देने के मामले में जांच में जुटी पुलिस
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 4:38 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजने को लेकर गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार के नेतृत्व में इस मामले में जांच की जा रही है. एसीपी अभय मिश्रा ने बताया कि हम नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही किसी नतीजे पर निकलेंगे.

threatening to kill cm yogi
सीएम आवास.

वहीं पुलिस बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले कामरान और उसके सहयोगी से जोड़कर भी इस मामले को देख रही है. इस ओर भी विचार किया जा रहा है कि कहीं बीते दिनों गिरफ्तार कामरान और उसके सहयोगी से जुड़े हुए लोग तो नहीं है, जो एक बार फिर से डायल 112 पर धमकाया हो. एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी को लेकर दर्ज की गई FIR की जांच लखनऊ पुलिस कर रही है, वहीं आरोपियों तक पहुंचने के लिए यूपी एटीएस व एसटीएफ की टीम भी सक्रिय हो गई है.

जानकारी देते संवाददाता.


इन धाराओं में दर्ज की गई FIR
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर धमकी देने वाले अज्ञात के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A1, 153 B1, 505(1), 505(2), 506(धमकी) और 63 (आईटी एक्ट) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को आपातकाल सेवा डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर शरारती तत्वों ने एक मैसेज भेजा. इस मैसेज में लिखा था कि हम उत्तर प्रदेश के 50 विभिन्न जगहों पर बम धमाके करेंगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ भी नहीं कर पाएंगे. इस मैसेज के मिलने के बाद सीएम आवास और आसपास के इलाके में चेकिंग की गई, अधिकारियों का कहना है कि मैसेज मिलने के बाद मुख्यमंत्री आवास, लोक भवन सहित महत्वपूर्ण स्थानों की चेकिंग की गई है.

पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. डायल 112 मुख्यालय के सोशल मीडिया डेस्क के वाट्सएप नंबर 757000 0100 पर 21 मई को मोबाइल नंबर 88284 53350 से एक मैसेज भेजा गया था, जिसमें लिखा था 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं. मुसलमानों की जान के दुश्मन हैं वह.' यह मैसेज मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार की तहरीर गोमती नगर थाने में धारा 505(1)(ब) 506 और 507 के तहत FIR दर्ज कराई. एफआईआर में मोबाइल नंबर सहित अज्ञात को आरोपी बनाया गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धमकी भरा संदेश भेजने वाले को मुंबई से गिरफ्तार किया था.

धमकी देने वाला 25 वर्षीय कामरान ड्रग्स का आदी है. वह पहले झावेरी बाजार मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. साल 2017 में स्पाइनल टीवी का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद इसने काम करना बंद कर दिया था. कामरान के पिता अमीन चुन्नू खान टैक्सी चलाते थे. 2 माह पूर्व पिता की मौत हो गई थी. कामरान का बड़ा भाई इमरान अमीन खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. कामरान की मां शिरीन अमीन पहले टीचर थी. अब कुछ नहीं करती हैं.

सीएम योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, डायल 112 के वाट्सएप पर आया मैसेज

धमकी मिलने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया. जिस नंबर से मैसेज मिला, उसको ट्रेस करने के लिए सर्विलांस का सहारा लिया गया, जिससे पता चला कि नंबर मुंबई, महाराष्ट्र का है, जिसके बाद एसटीएफ की एक टीम को महाराष्ट्र भेजा गया. एसटीएफ की सक्रियता व एटीएस महाराष्ट्र की मदद से आरोपी को 2 दिन में ही गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी मिलने के बाद पुलिस, एटीएस और एसटीएफ मुंबई पर भी नजर बनाए हुए है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजने को लेकर गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. डीसीपी सेंट्रल दिनेश कुमार के नेतृत्व में इस मामले में जांच की जा रही है. एसीपी अभय मिश्रा ने बताया कि हम नंबर को ट्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही किसी नतीजे पर निकलेंगे.

threatening to kill cm yogi
सीएम आवास.

वहीं पुलिस बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले कामरान और उसके सहयोगी से जोड़कर भी इस मामले को देख रही है. इस ओर भी विचार किया जा रहा है कि कहीं बीते दिनों गिरफ्तार कामरान और उसके सहयोगी से जुड़े हुए लोग तो नहीं है, जो एक बार फिर से डायल 112 पर धमकाया हो. एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी को लेकर दर्ज की गई FIR की जांच लखनऊ पुलिस कर रही है, वहीं आरोपियों तक पहुंचने के लिए यूपी एटीएस व एसटीएफ की टीम भी सक्रिय हो गई है.

जानकारी देते संवाददाता.


इन धाराओं में दर्ज की गई FIR
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर धमकी देने वाले अज्ञात के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A1, 153 B1, 505(1), 505(2), 506(धमकी) और 63 (आईटी एक्ट) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को आपातकाल सेवा डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर शरारती तत्वों ने एक मैसेज भेजा. इस मैसेज में लिखा था कि हम उत्तर प्रदेश के 50 विभिन्न जगहों पर बम धमाके करेंगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ भी नहीं कर पाएंगे. इस मैसेज के मिलने के बाद सीएम आवास और आसपास के इलाके में चेकिंग की गई, अधिकारियों का कहना है कि मैसेज मिलने के बाद मुख्यमंत्री आवास, लोक भवन सहित महत्वपूर्ण स्थानों की चेकिंग की गई है.

पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. डायल 112 मुख्यालय के सोशल मीडिया डेस्क के वाट्सएप नंबर 757000 0100 पर 21 मई को मोबाइल नंबर 88284 53350 से एक मैसेज भेजा गया था, जिसमें लिखा था 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं. मुसलमानों की जान के दुश्मन हैं वह.' यह मैसेज मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार की तहरीर गोमती नगर थाने में धारा 505(1)(ब) 506 और 507 के तहत FIR दर्ज कराई. एफआईआर में मोबाइल नंबर सहित अज्ञात को आरोपी बनाया गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए धमकी भरा संदेश भेजने वाले को मुंबई से गिरफ्तार किया था.

धमकी देने वाला 25 वर्षीय कामरान ड्रग्स का आदी है. वह पहले झावेरी बाजार मुंबई में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. साल 2017 में स्पाइनल टीवी का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद इसने काम करना बंद कर दिया था. कामरान के पिता अमीन चुन्नू खान टैक्सी चलाते थे. 2 माह पूर्व पिता की मौत हो गई थी. कामरान का बड़ा भाई इमरान अमीन खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. कामरान की मां शिरीन अमीन पहले टीचर थी. अब कुछ नहीं करती हैं.

सीएम योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, डायल 112 के वाट्सएप पर आया मैसेज

धमकी मिलने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया. जिस नंबर से मैसेज मिला, उसको ट्रेस करने के लिए सर्विलांस का सहारा लिया गया, जिससे पता चला कि नंबर मुंबई, महाराष्ट्र का है, जिसके बाद एसटीएफ की एक टीम को महाराष्ट्र भेजा गया. एसटीएफ की सक्रियता व एटीएस महाराष्ट्र की मदद से आरोपी को 2 दिन में ही गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी मिलने के बाद पुलिस, एटीएस और एसटीएफ मुंबई पर भी नजर बनाए हुए है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.