लखनऊः लाॅक डाउन के दौरान आलमबाग के भवानी इलाके में दिहाड़ी मजदूर के परिवार में एक महिला की मौत हो गई. लॉक डाउन के दौरान मौत होने पर गरीब परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे ऐसे में जब क्षेत्रीय पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने इस परिवार को आर्थिक सहायता देकर मदद की. लाॅक डाउन की वजह से इनके काम धंधे बंद हो चुके हैं. रोज की दिहाड़ी करने वाले परिवार के पास मां की मौत पर आंसू के सिवा कुछ भी नहीं था.
कोरोना वायरस के खिलाफ लगाए गए लाॅक डाउन में गरीब परिवारों को काफी दिक्कते उठानी पड़ रही हैं. शादियों की तैयारियों के बाद तारीखों का बढ़ना, राशन और रोटी के लिए लम्बी कतारें, खाने-पीने की तमाम चुनौतियों से लेकर परिजन अपनों का अंतिम संस्कार भी नही करा पा रहे हैं. ऐसे में इन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.