ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रॉपर्टी डीलर की लापता बेटी को पुलिस ने सकुशल किया बरामद - प्रॉपर्टी डीलर की लापता बेटी सकुशल बरामद

यूपी की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा स्थित राजाजीपुरम ई ब्लॉक से रविवार को लापता हुई प्रॉपर्टी डीलर की बेटी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है.

अपार्टमेंट.
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 11:53 PM IST

लखनऊ: राजधानी के तालकटोरा स्थित राजाजीपुरम ई ब्लॉक में रविवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. काफी देर पता न लगने पर प्रॉपर्टी डीलर ने तालकटोरा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया.

मामले की जानकारी देते लड़की के परिजन.
क्या है मामला
  • प्रापर्टी डीलर तारीख अली की बेटी असरा और बेटा अब्दुल रज्जाक गली में साइकिल चला रहे थे.
  • अब्दुल को प्यास लगने पर वह पानी पीने के लिए घर चला गया और असरा साइकिल चलाती रही.
  • काफी देर बाद भी असरा घर वापस नहीं लौटी तो पिता ने उसे ढूंढना शुरू किया.
  • काफी ढ़ूढ़ने पर पार्क के कोने पर असरा की साइकिल मिली, लेकिन वह लापता थी.
  • अपहरण के मामले की सूचना तारीख ने पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गये.
  • पुलिस ने 6 घंटे बाद पड़ोस में अतुल अवस्थी के अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से असरा को सकुशल बरामद कर लिया.

    इसे भी पढ़ें- ...जब अटल के खिलाफ लखनऊ से जेठमलानी ने लड़ा था चुनाव

राजाजीपुरम में मेरा भतीजा रहता है. मेरे पोता-पोती रोजाना की तरह गली में साइकिल चला रहे थे. साइकिल चलाते वक्त पोते को प्यास लगी. वह घर चला आया. जब वह लौट के गया तो पोती असरा वहां से लापता थी. हम लोगों ने इसकी जानकारी तालकटोरा पुलिस को दी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सीसीटीवी की मदद से पोती को पास के ही एक अपार्टमेंट से सकुशल बरामद कर लिया.
-राशिद अली, लड़की के बाबा

लखनऊ: राजधानी के तालकटोरा स्थित राजाजीपुरम ई ब्लॉक में रविवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. काफी देर पता न लगने पर प्रॉपर्टी डीलर ने तालकटोरा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया.

मामले की जानकारी देते लड़की के परिजन.
क्या है मामला
  • प्रापर्टी डीलर तारीख अली की बेटी असरा और बेटा अब्दुल रज्जाक गली में साइकिल चला रहे थे.
  • अब्दुल को प्यास लगने पर वह पानी पीने के लिए घर चला गया और असरा साइकिल चलाती रही.
  • काफी देर बाद भी असरा घर वापस नहीं लौटी तो पिता ने उसे ढूंढना शुरू किया.
  • काफी ढ़ूढ़ने पर पार्क के कोने पर असरा की साइकिल मिली, लेकिन वह लापता थी.
  • अपहरण के मामले की सूचना तारीख ने पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गये.
  • पुलिस ने 6 घंटे बाद पड़ोस में अतुल अवस्थी के अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से असरा को सकुशल बरामद कर लिया.

    इसे भी पढ़ें- ...जब अटल के खिलाफ लखनऊ से जेठमलानी ने लड़ा था चुनाव

राजाजीपुरम में मेरा भतीजा रहता है. मेरे पोता-पोती रोजाना की तरह गली में साइकिल चला रहे थे. साइकिल चलाते वक्त पोते को प्यास लगी. वह घर चला आया. जब वह लौट के गया तो पोती असरा वहां से लापता थी. हम लोगों ने इसकी जानकारी तालकटोरा पुलिस को दी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सीसीटीवी की मदद से पोती को पास के ही एक अपार्टमेंट से सकुशल बरामद कर लिया.
-राशिद अली, लड़की के बाबा

Intro:प्रॉपर्टी डीलर की लापता बेटी को पुलिस ने सकुशल किया बरामद

सीसीटीवी फुटेज से 6 घंटे बाद मिली असरा

लखनऊ। राजधानी के तालकटोरा स्थित राजाजीपुरम ई ब्लॉक में रविवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी देर पता न लगने पर प्रॉपर्टी डीलर ने तालकटोरा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही तालकटोरा पुलिस हरकत में आई। सीसीटीवी की मदद से 6 घंटे बाद पुलिस ने लड़की को पास के ही एक अपार्टमेंट से सकुशल बरामद कर लिया।


Body:राजाजीपुरम ई ब्लॉक निवासी प्रापर्टी डीलर तारीख अली की 14 वर्षीय बेटी असरा व बेटा अब्दुल रज्जाक गली में साइकिल चला रहे थे। साइकिल चलाते समय अब्दुल को प्यास लगी। जिस पर अब्दुल पानी पीने के लिए घर चला गया और असरा साइकिल चलाती रही। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर पिता तारीख ने असरा को ढूंढना शुरू किया। पार्क के कोने पर असरा की साइकिल तो मिली लेकिन वह लापता थी। अपहरण के मामले की जानकारी होने पर एसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी बाजार खाला अनिल कुमार यादव, तालकटोरा इंस्पेक्टर धनंजय सिंह व अतिरिक्त इंस्पेक्टर फूलचंद अपनी टीम के साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गए। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से 6 घंटे बाद पड़ोस में अतुल अवस्थी के अपार्टमेंट की चौथी मंजिल के जीने से असरा को सकुशल बरामद कर लिया।

बाइट वन- राशिद अली, लड़की के बाबा

राजाजीपुरम में मेरा भतीजा रहता है। मेरा पोता-पोती रोजाना की तरह गली में साइकिल चला रहे थे। साइकिल चलाते वक्त पोते को प्यास लगी। वह घर चला आया। जब है लौट के गया तो पोती असरा वहां से लापता थी। हम लोगों ने इसकी जानकारी तालकटोरा पुलिस को दी। पुलिस ने बड़ी मेहनत के बाद सीसीटीवी से पता लगाया। पोती को पास के ही एक अपार्टमेंट से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।


Conclusion:राहुल श्रीवास्तव, लखनऊ
8318787082
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.