ETV Bharat / state

नोएडा: आपसी रंजिश में 2 युवकों की हत्या, जंगल से बरामद हुआ शव

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 8:07 AM IST

पुलिस ने हत्या में आरोपियों से इस्तेमाल हथियार और 15 हजार रुपये बरामद किए है. पुलिस के अनुसार असलम व नरेश की हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई.

आपसी रंजिश के कारण की गई दो युवक की हत्या.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे के तिरथली गांव के लापता हुए असलम और नरेश उर्फ कलवा की हत्या कर उसके शवों को छिपाने के मकसद से मेहंदीपुर व चण्डीगढ़ के बीच के जंगल में डाल दिया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया.

पुलिस ने हत्या में आरोपियों से इस्तेमाल हथियार और 15 हजार रुपये बरामद किए है. पुलिस के अनुसार असलम व नरेश की हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई थी.

आपसी रंजिश के कारण की गई दो युवक की हत्या.

एक्सप्रेसवे को किया गया था जाम

पुलिस की गिरफ्त में मीडिया के सामने पेश किए गए शफीक, मुजम्मल, कलुआ और सलमान ने असलम व नरेश की हत्या एक अगस्त उस समय कर दी थी, जब वे हरियाणा के बल्लभगढ़ में भूसा बेच कर वापस लौट रहा था. परिवार वालों ने उनके न लौटने पर दोनों की गुमशुदगी की शिकायत रबूपुरा थाना में दर्ज कर दी थी. बता दें कि 3 अगस्त को दनकौर क्षेत्र में गुमशुदा असलम व नरेश की ट्रैक्टर ट्राली खड़ी पाई जाने के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने चार अगस्त को यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया था.

पुलिस ने जांच के दौरान शफीक, मुजम्मल, कलुआ और सलमान की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या की बात काबूल ली.

एसएसपी ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि जांच के दौरान पता चला कि शफीक ने अपने भांजे को अपना ट्रैक्टर किराये पर चलाने के लिए दिया था, लेकिन उसकी गतिविधियां सही नहीं थी. वह आपराधिक और संदेहास्पद गतिविधियों में लिप्त रहता था और वह जेल जा चुका है. उसके बदायूं में एक महिला के पास संदेहास्पद रूप से इसका आना जाना भी था. इस बात से नाराज मामा शफीक ने भांजे को ड्राइवरी से हटा दिया और उसकी जगह नरेश को रख लिया.

25 हजार रुपये की नकदी भी लूट लिया था

पुलिस ने बताया कि शफीक इस बात को लेकर नरेश से रंजिश रखता था. एक अगस्त को भूसा बेचने के बाद नरेश और असलम घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में शफीक ने मुजम्मल कलुआ और सलमान के साथ मिल कर दोनों की हत्या कर दी और भूसा बेचकर मिले 25 हजार रुपये की नकदी भी लूट लिया था.


पढ़ें-अलीगढ़: खेत में शौच से मना करने पर किसान की पीट-पीटकर हत्या

पढ़ें-वाराणसी: BJP विधायक की हत्या की साजिश नाकाम, STF ने दबोचे इनामी बदमाश

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे के तिरथली गांव के लापता हुए असलम और नरेश उर्फ कलवा की हत्या कर उसके शवों को छिपाने के मकसद से मेहंदीपुर व चण्डीगढ़ के बीच के जंगल में डाल दिया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया.

पुलिस ने हत्या में आरोपियों से इस्तेमाल हथियार और 15 हजार रुपये बरामद किए है. पुलिस के अनुसार असलम व नरेश की हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई थी.

आपसी रंजिश के कारण की गई दो युवक की हत्या.

एक्सप्रेसवे को किया गया था जाम

पुलिस की गिरफ्त में मीडिया के सामने पेश किए गए शफीक, मुजम्मल, कलुआ और सलमान ने असलम व नरेश की हत्या एक अगस्त उस समय कर दी थी, जब वे हरियाणा के बल्लभगढ़ में भूसा बेच कर वापस लौट रहा था. परिवार वालों ने उनके न लौटने पर दोनों की गुमशुदगी की शिकायत रबूपुरा थाना में दर्ज कर दी थी. बता दें कि 3 अगस्त को दनकौर क्षेत्र में गुमशुदा असलम व नरेश की ट्रैक्टर ट्राली खड़ी पाई जाने के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने चार अगस्त को यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया था.

पुलिस ने जांच के दौरान शफीक, मुजम्मल, कलुआ और सलमान की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या की बात काबूल ली.

एसएसपी ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि जांच के दौरान पता चला कि शफीक ने अपने भांजे को अपना ट्रैक्टर किराये पर चलाने के लिए दिया था, लेकिन उसकी गतिविधियां सही नहीं थी. वह आपराधिक और संदेहास्पद गतिविधियों में लिप्त रहता था और वह जेल जा चुका है. उसके बदायूं में एक महिला के पास संदेहास्पद रूप से इसका आना जाना भी था. इस बात से नाराज मामा शफीक ने भांजे को ड्राइवरी से हटा दिया और उसकी जगह नरेश को रख लिया.

25 हजार रुपये की नकदी भी लूट लिया था

पुलिस ने बताया कि शफीक इस बात को लेकर नरेश से रंजिश रखता था. एक अगस्त को भूसा बेचने के बाद नरेश और असलम घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में शफीक ने मुजम्मल कलुआ और सलमान के साथ मिल कर दोनों की हत्या कर दी और भूसा बेचकर मिले 25 हजार रुपये की नकदी भी लूट लिया था.


पढ़ें-अलीगढ़: खेत में शौच से मना करने पर किसान की पीट-पीटकर हत्या

पढ़ें-वाराणसी: BJP विधायक की हत्या की साजिश नाकाम, STF ने दबोचे इनामी बदमाश

Intro:ग्रेटर नोएडा-- ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे के तिरथली गांव के लापता हुए असलम व नरेश उर्फ कलवा हत्या कर उनके शवों को छिपाने के मकसद से मेहंदीपुर व चण्डीगढ़ के बीच के जंगल में डाल दिया था। पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने दोनों के सड़े-गले शव बुधवार को ही बरामद किए हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार आरोपियों के कब्जे से 15 हजार रुपये बरामद किए है। पुलिस के अनुसार असलम व नरेश की हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई थी।

Body: पुलिस की गिरफ्त में मीडिया के सामने पेश किए गए शफीक, मुजम्मल, कलुआ और सलमान ने असलम व नरेश की हत्या एक अगस्त उस समय कर दी थी जब वे हरियाणा के बल्लभगढ़ में भूसा बेच कर वापस लौट रहे थे। परिवार वालो ने उनके न लौटने पर दोनों की गुमशुदगी शिकायत रबूपुरा थाना दर्ज़ कर दी थी। 3 अगस्त दनकौर क्षेत्र में गुमशुदा असलम व नरेश की ट्रैक्टर ट्राली खड़ी पाई जाने के बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने चार अगस्त को यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया था।
पुलिस चार अगस्त को दोनों के गुमशुदगी को अपहरण की धाराओ दर्ज कर लिया और जांच रबूपुरा के थाना प्रभारी ने शुरू कर दी। जांच के दौरान शफीक, मुजम्मल, कलुआ और सलमान की गतिविधिया पुलिस ने संदिग्ध पाये जाने पर चारो को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या की बात काबुल ली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों के सड़े-गले शव बुधवार को ही बरामद किए हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार आरोपियों के कब्जे से 15 हजार रुपये बरामद किए है।
एसएसपी ने प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि जांच के दौरान पता चला कि शफीक ने अपने भांजे शफीक को अपना ट्रैक्टर किराये पर चलाने के लिए दिया था। लेकिन शफीक की गतिविधियां सही नहीं थी। वह आपराधिक और संदेहास्पद गतिविधियों में लिप्त रहता था और बार जेल जा चुका है। उसके बदायूं में एक महिला के पास संदेहास्पद रूप से इसका आना जाना भी था। इस बात से नाराज मामा शफीक ने भांजे को ड्राइवरी से हटा दिया और उसकी जगह नरेश को रख लिया। शफीक इस बात को लेकर नरेश से रंजिश रखता था। एक अगस्त को भूसा बेचने के बाद नरेश और असलम घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में शफीक ने मुजम्मल कलुआ और सलमान के साथ मिल कर दोनों की हत्या कर दी और भूसा बेचकर मिले 25 हजार रुपये की नकदी भी लूट लिया। शवों को छिपाने के मकसद से मेहंदीपुर व चण्डीगढ़ के बीच के जंगल में डाल दिया था।

बाइट –वैभव कृष्ण (एसएसपी, जीबीएन )

Conclusion: एसएसपी ने बताया कि रबूपुरा के थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशादेही पर दोनों के शव बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए हैं। अभियुक्तों के कब्जे से 15 हजार रुपये बरामद हुए हैं। एसएसपी ने इस मामले को करने के लिए पुलिस टीम 25 हज़ार का इनाम देने की घोषणा की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.