लखनऊ: कोतवाली में सोमवार को पुलिस झंडा दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने झंडे को सलामी दी. साथ ही इंस्पेक्टर ने झंडे के महत्व पर प्रकाश डाला. पुलिस महानिदेशक का संदेश भी पुलिसकर्मियों को पढ़कर सुनाया गया और साफ-सफाई भी की गई.
परेड आयोजित कर मनाया गया झंडा दिवस
सोमवार की सुबह इंस्पेक्टर ने कोतवाली परिसर में झंडा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर झंडा फहराया गया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने झंडे को सलामी भी दी. इस दौरान परेड का आयोजन किया गया.
पुलिस झंडा दिवस का इतिहास
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने वर्ष 1952 में 23 नवंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया था. यह दिन पुलिस के लिए ऐतिहासिक है, जो हमें देश सेवा एवं लोक सेवा के क्षेत्र में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्य परायणता के लिए प्रेरित करता है.
साफ सफाई कर दिया स्वक्षता का संदेश
इस दौरान इंस्पेक्टर ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई. झंडा दिवस मनाने के लिए थाना परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही झंडा दिवस के बैज पुलिसकर्मियों को लगाए गए. पुलिसकर्मियों ने बड़े धूमधाम से झंडा दिवस मनाया. इस दौरान सामाजिक लोगों ने भी भाग लिया.