ETV Bharat / state

पुलिस का खुलासा, मृतक नाबालिग बेटी के साथ कर रहा था छेड़छाड़, पिटाई पर की आत्महत्या

राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव में बीते सोमवार को एक युवक का शव फंदे से लटकता (Police disclosed on death of youth) हुआ मिला था. मृतक के बेटे ने अपनी मां और मुंहबोले मामा पर पिता की हत्या का आरोप लगाया था.

a
a
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 7:57 PM IST

लखनऊ. राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव में बीते सोमवार को एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था. मृतक के बेटे ने अपनी मां और मुंहबोले मामा पर पिता की हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा (Police disclosed on death of youth) किया है.

घटना लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह तकरीबन 7:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव उसी के घर के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा. घर में मृतक का 11 वर्षीय बेटा और 5 वर्षीय बेटी मौजूद थी. बेटे ने बताया कि देर रात उसके पिता से मां का झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद मम्मी और मामा ने मिलकर पापा को बेरहमी से पीटा और फिर फंदे से लटका कर भाग गए. मृतक के भाई ने पत्नी और मुंहबोले मामा पर हत्या करने का आरोप लगाया था.

जानकारी देते डीसीपी साउथ राहुल राज

पुलिस के अनुसार, तकरीबन पांच महीने पहले मृतक की पत्नी मामा के साथ चली गई थी. बच्चे अपनी मां के प्रेमी को मामा बुलाते थे. बीते करीब एक साल से मामा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मृतक लगातार इस बात का विरोध करता था. नाग पंचमी के दिन अपने पति को छोड़कर चली गई और अपने बेटे के साथ दो बेटियों को भी पति के सहारे छोड़ दिया.



डीसीपी साउथ राहुल राज के मुताबिक, मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसे आत्महत्या के लिए उकसाने और मारपीट की धाराओं में दर्ज किया जाएगा. मृतक की हत्या नहीं हुई बल्कि उसने तमाम आरोपों से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मृतक के बेटे और बेटी के बयानों को दरकिनार कर दिया है. बेटे ने मां और मुंह बोले मामा पर पिता के साथ बेरहमी से मारपीट करने और फंदे से लटकाने का आरोप लगाया था. पुलिस का कहना है कि मासूमों के बयानों को अहमियत नहीं दे सकते.

डीसीपी साउथ राहुल राज ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या नहीं बल्कि उसने आत्महत्या की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हैंगिंग की बात सामने आई है. मृतक अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ बीते कुछ महीनों से छेड़छाड़ कर रहा था. मृतक की हरकतों से परेशान होकर बेटी ने अपनी मां को फोन कर पिता की गंदी हरकतों के बारे में बताया. जिसके बाद महिला साथ आई और पति को बेरहमी से पीटा. पति को पीटने के दौरान मामा ने एक वीडियो भी अपने मोबाइल में शूट किया था. मृतक की पत्नी अपने साथ अपनी सबसे बड़ी बेटी को भी लेकर चली गई. पत्नी की पिटाई और बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप से क्षुब्ध होकर युवक ने देर रात ही आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें : कानपुर विश्वविद्यालय कुलपति विनय पाठक की याचिका पर हाईकोर्ट का आदेश सुरक्षित, कल आएगा फैसला

लखनऊ. राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव में बीते सोमवार को एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था. मृतक के बेटे ने अपनी मां और मुंहबोले मामा पर पिता की हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा (Police disclosed on death of youth) किया है.

घटना लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह तकरीबन 7:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव उसी के घर के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा. घर में मृतक का 11 वर्षीय बेटा और 5 वर्षीय बेटी मौजूद थी. बेटे ने बताया कि देर रात उसके पिता से मां का झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद मम्मी और मामा ने मिलकर पापा को बेरहमी से पीटा और फिर फंदे से लटका कर भाग गए. मृतक के भाई ने पत्नी और मुंहबोले मामा पर हत्या करने का आरोप लगाया था.

जानकारी देते डीसीपी साउथ राहुल राज

पुलिस के अनुसार, तकरीबन पांच महीने पहले मृतक की पत्नी मामा के साथ चली गई थी. बच्चे अपनी मां के प्रेमी को मामा बुलाते थे. बीते करीब एक साल से मामा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मृतक लगातार इस बात का विरोध करता था. नाग पंचमी के दिन अपने पति को छोड़कर चली गई और अपने बेटे के साथ दो बेटियों को भी पति के सहारे छोड़ दिया.



डीसीपी साउथ राहुल राज के मुताबिक, मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसे आत्महत्या के लिए उकसाने और मारपीट की धाराओं में दर्ज किया जाएगा. मृतक की हत्या नहीं हुई बल्कि उसने तमाम आरोपों से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मृतक के बेटे और बेटी के बयानों को दरकिनार कर दिया है. बेटे ने मां और मुंह बोले मामा पर पिता के साथ बेरहमी से मारपीट करने और फंदे से लटकाने का आरोप लगाया था. पुलिस का कहना है कि मासूमों के बयानों को अहमियत नहीं दे सकते.

डीसीपी साउथ राहुल राज ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या नहीं बल्कि उसने आत्महत्या की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हैंगिंग की बात सामने आई है. मृतक अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ बीते कुछ महीनों से छेड़छाड़ कर रहा था. मृतक की हरकतों से परेशान होकर बेटी ने अपनी मां को फोन कर पिता की गंदी हरकतों के बारे में बताया. जिसके बाद महिला साथ आई और पति को बेरहमी से पीटा. पति को पीटने के दौरान मामा ने एक वीडियो भी अपने मोबाइल में शूट किया था. मृतक की पत्नी अपने साथ अपनी सबसे बड़ी बेटी को भी लेकर चली गई. पत्नी की पिटाई और बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप से क्षुब्ध होकर युवक ने देर रात ही आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें : कानपुर विश्वविद्यालय कुलपति विनय पाठक की याचिका पर हाईकोर्ट का आदेश सुरक्षित, कल आएगा फैसला

Last Updated : Nov 2, 2022, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.