ETV Bharat / state

नाइट कर्फ्यू के बीच कार से फर्राटा भर रहा युवक पुलिस हिरासत में

राजधानी लखनऊ में मंगलवार की रात नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़क पर फर्राटा भर रहे युवक का पुलिस ने चालान कर दिया, जिसके बाद युवक रोड पर जमकर तांडव किया. युवक का आरोप था कि पुलिस सरकारी नंबर की गाड़ियों का चालान नहीं कर रही है, प्राइवेट नंबर होने की वजह से उसकी गाड़ी का चालान किया गया.

पुलिस से विवाद
पुलिस से विवाद
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:26 AM IST

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित अटल चौक चौराहे पर मंगलवार को नाईट कर्फ्यू में कार से घूम रहे युवक का पुलिस ने चालान कर दिया, जिसके बाद युवक गुस्से से आग बबूला हो गया. युवक लगातार पुलिस कर्मियों पर आरोप लगा रहा था कि वह सरकारी नंबर की गाड़ी का चालान नहीं कर रहे हैं. सिर्फ उसकी ही गाड़ी का चालान क्यों किया गया. वहीं काफी देर बहस के बाद पुलिस युवक को हिरासत में लेकर हजरतगंज थाने ले गई.

नाइट कर्फ्यू में सड़क पर विवाद.

पूरा मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र के अटल चौक चौराहे का है, जहां पर नाइट कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए हजरतगंज थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया था. इस दौरान बिना मास्क के युवकों को चौराहे पर तैनात दारोगा ने रोक लिया और गाड़ी का चालान कर दिया. इस दौरान गाड़ी में सवार एक युवक ने पुलिस कर्मियों को बड़ी-बड़ी धमकियां देते हुए उन पर हाथ उठाने की धमकी तक दे डाली. इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस लगातार युवक को समझाती रही. मामले की गंभीरता को देखते हुए हजरतगंज इंस्पेक्टर स्वयं मौके पर पहुंचे, लेकिन उस युवक का तांडव थमने का नाम नहीं लिया तो पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़कर कोतवाली ले गई.

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, ऑफिस के अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव

एक युवक रात को अपने मित्र के साथ नाईट कर्फ्यू होने के बावजूद रात को सड़क पर फर्राटा भरते हुए रॉन्ग साइड में चल रहा था. चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब उस युवक को रोका और बिना मास्क घूमने का कारण पूछा तो वह उनसे हाथापाई करने लगा. युवक को हिरासत में लेकर थाने पर लाया गया है. इसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-श्याम बाबू शुक्ला, हजरतगंज इंस्पेक्टर

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित अटल चौक चौराहे पर मंगलवार को नाईट कर्फ्यू में कार से घूम रहे युवक का पुलिस ने चालान कर दिया, जिसके बाद युवक गुस्से से आग बबूला हो गया. युवक लगातार पुलिस कर्मियों पर आरोप लगा रहा था कि वह सरकारी नंबर की गाड़ी का चालान नहीं कर रहे हैं. सिर्फ उसकी ही गाड़ी का चालान क्यों किया गया. वहीं काफी देर बहस के बाद पुलिस युवक को हिरासत में लेकर हजरतगंज थाने ले गई.

नाइट कर्फ्यू में सड़क पर विवाद.

पूरा मामला हजरतगंज थाना क्षेत्र के अटल चौक चौराहे का है, जहां पर नाइट कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए हजरतगंज थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया था. इस दौरान बिना मास्क के युवकों को चौराहे पर तैनात दारोगा ने रोक लिया और गाड़ी का चालान कर दिया. इस दौरान गाड़ी में सवार एक युवक ने पुलिस कर्मियों को बड़ी-बड़ी धमकियां देते हुए उन पर हाथ उठाने की धमकी तक दे डाली. इस दौरान कमिश्नरेट पुलिस लगातार युवक को समझाती रही. मामले की गंभीरता को देखते हुए हजरतगंज इंस्पेक्टर स्वयं मौके पर पहुंचे, लेकिन उस युवक का तांडव थमने का नाम नहीं लिया तो पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़कर कोतवाली ले गई.

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने खुद को किया आइसोलेट, ऑफिस के अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव

एक युवक रात को अपने मित्र के साथ नाईट कर्फ्यू होने के बावजूद रात को सड़क पर फर्राटा भरते हुए रॉन्ग साइड में चल रहा था. चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब उस युवक को रोका और बिना मास्क घूमने का कारण पूछा तो वह उनसे हाथापाई करने लगा. युवक को हिरासत में लेकर थाने पर लाया गया है. इसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-श्याम बाबू शुक्ला, हजरतगंज इंस्पेक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.