लखनऊ : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी को पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया. इसके बाद कांग्रेस के तमाम अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी अपनी गिरफ्तारी दी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ईको गार्डन भेज दिया. प्रदेश अध्यक्ष को जैसे ही हिरासत में लिए जाने की खबर प्रदर्शनकारियों को मिली सबसे पीछे खड़े नेता और कार्यकर्ता भी अपनी गिरफ्तारी देने के लिए पुलिस के पास पहुंचे और गिरफ्तारी दी. पुलिस ने सभी को ईको गार्डन भेज दिया, जिसके बाद कांग्रेस का एक घंटे तक चला प्रदर्शन समाप्त हो गया.
महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसियों ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय से राजभवन की तरफ कूच किया, लेकिन 100 मीटर पर ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को रोक लिया. इसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता मोदी और योगी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग हटाकर किनारे कर दी, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर किया. एक घंटे तक कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता और प्रदेश में पद लेकर बैठे नेता बहुत दूर पीछे ही खड़े रहे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के साथ गिरफ्तारी देने तक की कोशिश नहीं की, हालांकि जब कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया है तो वह अपने आप गिरफ्तार होने के लिए पुलिस के पास पहुंच गए, जिसके बाद बसों में बिठाकर तमाम प्रदर्शनकारियों को ईको गार्डन भेज दिया गया.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को राजभवन नहीं जाने देने पर कांग्रेस के नेता अनीस अख्तर मोदी ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि 'ऐसा नहीं हुआ कि अब तक सरकार नहीं बनती थी और कोई भी सरकार जनता की आवाज बुलंद करने से रोकती हो. लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना सरकार का काम जरूर है, लेकिन कम से कम जनता की आवाज तो उठाने देनी चाहिए. यह सरकार यह भी नहीं करने दे रही हैं. बेरोजगारी चरम पर है. भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम करती है.
ये हुए गिरफ्तार : गिरफ़्तार होने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी, प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित, प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव, प्रदेश मीडिया संयोजक लल्लन कुमार, प्रदेश मीडिया संयोजक अंशू अवस्थी, मुकेश धनगर, अजय राय सहित हज़ारों कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें : Lucknow के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पहली बार होंगे रग्बी के मैच, ये है शेड्यूल