ETV Bharat / state

आईएमएस चौराहे पर हुई थी फायरिंग, चार आरोपी पुलिस हिरासत में - Talkatora Police Station Area

लखनऊ में मंगलवार की सुबह दो लोगों पर फायरिंग की गई थी. इस जानलेवा हमले में दोनों युवक बाल-बाल बच गए गए थे. बुधवार को पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.

लखनऊ गोली मारने वाले गिरफ्तार
लखनऊ गोली मारने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 3:28 AM IST

लखनऊ: राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह रंजीत और सत्यम पर उमेश की जूस की दुकान के पास जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें रंजीत की तरफ से भी जवाब में फायरिंग की गई थी. राजाजीपुरम में इस तरह चली गोलियों की तड़तड़ाहट से कॉलोनी वासियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.


ये था पूरा मामला
तालकटोरा थाना क्षेत्र के आईएमएस चौराहे के पास मंगलवार की सुबह रुकंदीपुर के रहने वाले उमेश की जूस की दुकान है. जूस की दुकान के पास खड़े राजाजीपुरम के रहने वाले रंजीत यादव और सत्यम पांडे को बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया था, लेकिन फायरिंग में सभी लोग बाल-बाल बच गए थे. इसके बाद बदमाशों पर रंजीत यादव ने भी जवाब में फायरिंग की. वहीं इस तरह हुए गोलीकांड में जूस की दुकान चला रहे उमेश भी बाल-बाल बच गए थे. पुलिस ने पीड़ित की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया था और मामले की जांच में जुटी हुई थी.

पीड़ित पर भी दर्ज है मुकदमा
इंस्पेक्टर तालकटोरा ने बताया कि रंजीत यादव और सत्यम पांडे ठेकेदार हैं. साथ ही दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते हैं. उन्होंने बताया कि रंजीत यादव के खिलाफ 2018 में जानलेवा हमले करने का मुकदमा दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया रंजीत यादव की पुरानी रंजिश दुश्मनी के कारण इस घटना को देखा जा रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे, जिससे गोली चलाने वालों की पहचान की जा सके. बुधवार को चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

लखनऊ: राजधानी के तालकटोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह रंजीत और सत्यम पर उमेश की जूस की दुकान के पास जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें रंजीत की तरफ से भी जवाब में फायरिंग की गई थी. राजाजीपुरम में इस तरह चली गोलियों की तड़तड़ाहट से कॉलोनी वासियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.


ये था पूरा मामला
तालकटोरा थाना क्षेत्र के आईएमएस चौराहे के पास मंगलवार की सुबह रुकंदीपुर के रहने वाले उमेश की जूस की दुकान है. जूस की दुकान के पास खड़े राजाजीपुरम के रहने वाले रंजीत यादव और सत्यम पांडे को बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया था, लेकिन फायरिंग में सभी लोग बाल-बाल बच गए थे. इसके बाद बदमाशों पर रंजीत यादव ने भी जवाब में फायरिंग की. वहीं इस तरह हुए गोलीकांड में जूस की दुकान चला रहे उमेश भी बाल-बाल बच गए थे. पुलिस ने पीड़ित की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया था और मामले की जांच में जुटी हुई थी.

पीड़ित पर भी दर्ज है मुकदमा
इंस्पेक्टर तालकटोरा ने बताया कि रंजीत यादव और सत्यम पांडे ठेकेदार हैं. साथ ही दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते हैं. उन्होंने बताया कि रंजीत यादव के खिलाफ 2018 में जानलेवा हमले करने का मुकदमा दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया रंजीत यादव की पुरानी रंजिश दुश्मनी के कारण इस घटना को देखा जा रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे, जिससे गोली चलाने वालों की पहचान की जा सके. बुधवार को चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.