लखनऊ: राजधानी के नदवा और इंटीग्रल कॉलेज में बीते दिन हुए उग्र प्रदर्शन के बाद मंगलवार सुबह से ही शिया कॉलेज के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश भर में प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है.
शिया पीजी कॉलेज के बाहर तैनात हुई पुलिस
- एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मचे बवाल के बीच मंगलवार को सीतापुर रोड स्थित शिया पीजी कॉलेज के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
- छात्रों द्वारा किसी तरीके का प्रदर्शन न किया जा सके, इसको लेकर कई थानों की पुलिस और पीएसी बल को शिया कॉलेज के दोनों गेटों पर लगा दिया गया है.
- कॉलेज में पहुंच रहे छात्रों से पूछताछ के बाद ही उनको अंदर जाने दिया जा रहा है.
- हालांकि शिया कॉलेज बंद होने के कारण कोई भी क्लासेस नहीं चल रही है, जिसके चलते कॉलेज में सन्नाटा पसरा हुआ है.
- कॉलेज में इक्का दुक्का पहुंच रहे छात्रों को भी वापस लौटाया जा रहा है और पूरे कैम्पस के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है.