लखनऊ: राजधानी में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शहर में चार नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. इसमें इंदिरा नगर और गाजीपुर भी शामिल हैं. इन सभी क्षेत्रों को पूरी तरीके से सील कर दिया है. इसका निरीक्षण करने के लिए पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे पहुंचे और पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से कोई बेवजह घूमता नजर न आए. न ही क्षेत्र के अंदर कोई प्रवेश करे. किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
राजधानी में लगातार कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस बढ़ती संख्या के चलते प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते थाना गाजीपुर क्षेत्र और थाना इंदिरा नगर क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इस क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. यहां पर आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए जहां प्रशासन के लोग मौजूद हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था और कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए स्थानीय पुलिस मुस्तैद है.
क्षेत्र में बाहर से आने वालों को पूरी तरह से मनाही है. बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उनके वाहनों का चालान भी काटा जा रहा है. इस दौरान पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे, डीसीपी शालिनी, एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी अमित राय साथ में गाजीपुर इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे.
अब तक की गई कार्रवाई का विवरण-
- चालान किए गए वाहनों की संख्या- 26,48,237
- सीज किए गए वाहनों की संख्या- 64,043
- वसूली गई समन शुल्क धनराशि- 48,84,39,832
- धारा 188 के तहत पंजीकृत अभियोग की संख्या- 1,26,299
- ईसी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग की संख्या- 754