ETV Bharat / state

पुलिस कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाकर महिला सशक्तिकरण रैली को किया रवाना - महिला सशक्तिकरण रैली

लखनऊ में महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिला सशक्तिकरण रैली निकाली गई. इसमें काफी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया.

लखनऊ में जागरूकता रैली निकाली गई.
लखनऊ में जागरूकता रैली निकाली गई.
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 9:00 AM IST

लखनऊ में जागरूकता रैली निकाली गई.

लखनऊ : चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण का संदेश लेकर राजधानी के 1090 चौराहे से शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण रैली निकाली गई, इस रैली काे पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिराडकर ने हरी झंडी दिखाकर राजधानी से कानपुर के लिए रवाना किया. इस दौरान एडीजी 1090 नीरा रावत, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल, डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. रैली में महिला पुलिसकर्मी 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें जागरूक कर रहीं हैं. रैली में शामिल हुए वाहनों को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर 22 मार्च को महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के देवी पाटन मंदिर तुलसीपुर से हरी झंडी दिखाकर किया था. यह रैली 2 हिस्सो में संचालित की जा रही है. पहली महिला सशक्तिकरण रैली बलरामपुर के देवी पाटन मंदिर से शुरू होकर अयोध्या, लखनऊ, कानपुर नगर, हमीरपुर, उरई, जालौन, झांसी होते हुए 29 मार्च को ललितपुर में जाकर समाप्त होगी. दूसरी रैली विंध्याचल मंदिर मिर्जापुर से शुरू होकर प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर, इटावा, आगरा, अलीगढ़ होते हुए 29 मार्च को गौतमबुद्ध नगर जाकर समाप्त होगी. ये रैली प्रतिदिन 80 से 120 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी.

पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिराडकर ने कहा कि मिशन शक्ति के रूप में सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की है. महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भारत सरकार के निर्देश पर पॉक्सो या अन्य महिला सम्बन्धी अपराध का तत्परता से निवारण करना और 60 दिनों के अंदर उनके निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है. राजधानी में 100 पिंक बूथ हैं. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुख्य रूप से सरकार की प्राथमिकता है कि मिशन शक्ति के माध्यम से समाज में एक संदेश दिया जाए. इसी के तहत गोमती नगर 1090 चौराहे से जागरूकता रैली निकाली गई.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का पूरा हुआ एक साल, जीत थी बेमिसाल, आज पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड

लखनऊ में जागरूकता रैली निकाली गई.

लखनऊ : चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण का संदेश लेकर राजधानी के 1090 चौराहे से शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण रैली निकाली गई, इस रैली काे पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिराडकर ने हरी झंडी दिखाकर राजधानी से कानपुर के लिए रवाना किया. इस दौरान एडीजी 1090 नीरा रावत, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल, डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. रैली में महिला पुलिसकर्मी 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें जागरूक कर रहीं हैं. रैली में शामिल हुए वाहनों को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर 22 मार्च को महिला सशक्तिकरण रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के देवी पाटन मंदिर तुलसीपुर से हरी झंडी दिखाकर किया था. यह रैली 2 हिस्सो में संचालित की जा रही है. पहली महिला सशक्तिकरण रैली बलरामपुर के देवी पाटन मंदिर से शुरू होकर अयोध्या, लखनऊ, कानपुर नगर, हमीरपुर, उरई, जालौन, झांसी होते हुए 29 मार्च को ललितपुर में जाकर समाप्त होगी. दूसरी रैली विंध्याचल मंदिर मिर्जापुर से शुरू होकर प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर, इटावा, आगरा, अलीगढ़ होते हुए 29 मार्च को गौतमबुद्ध नगर जाकर समाप्त होगी. ये रैली प्रतिदिन 80 से 120 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी.

पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिराडकर ने कहा कि मिशन शक्ति के रूप में सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की है. महिला सशक्तिकरण को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भारत सरकार के निर्देश पर पॉक्सो या अन्य महिला सम्बन्धी अपराध का तत्परता से निवारण करना और 60 दिनों के अंदर उनके निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है. राजधानी में 100 पिंक बूथ हैं. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुख्य रूप से सरकार की प्राथमिकता है कि मिशन शक्ति के माध्यम से समाज में एक संदेश दिया जाए. इसी के तहत गोमती नगर 1090 चौराहे से जागरूकता रैली निकाली गई.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का पूरा हुआ एक साल, जीत थी बेमिसाल, आज पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.