लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार के दिन सभी नागरिकों से आग्रह किया था कि वे घर से बाहर न निकले. पीएम ने जनता कर्फ्यू की बात करते हुए कहा थी कि जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले अन्यथा न निकले और जनता कर्फ्यू का पालन करें.
प्रधानमंत्री की अपील के बाद डीसीपी नॉर्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने महानगर क्षेत्र में सभी नागरिकों से आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले. साथ ही पुलिस प्रशासन ने किसी को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर 112 पर कॉल करके सहायता लेने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- विदेश से आने वाले यात्रियों की हथेली पर लगाई जा रही स्टैंप, 14 दिन तक घर में रहने की हिदायत