ETV Bharat / state

7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर षड्यंत्र रचने वाले शातिर जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार - लखनऊ की खबरें

लखनऊ के गाजीपुर जिला विद्यालय के डीआईओएस पद पर तैनात ओमप्रकाश राय और उनकी पत्नी शशि राय सहित चार लोग रियल स्टेट कंपनी के नाम पर 7 करोड़ रुपये हड़पने के बाद फरार चल रहे हैं. उनमें से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
आरोपी शिव कुमार सिंह
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 8:01 PM IST

लखनऊः महानगर थाना क्षेत्र में गाजीपुर जिला विद्यालय के डीआईओएस पद पर तैनात ओमप्रकाश राय और उनकी पत्नी शशि राय सहित चार लोगों के खिलाफ महानगर में 6 मई को मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मामला रियल स्टेट कंपनी के नाम पर साझीदार बनाने को लेकर 7 करोड़ रुपये हड़पने का है. इस मामले में आरोपियों में से एक आरोपी शिव कुमार सिंह को पुलिस ने अकबर नगर कुकरैल पुल ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक वादी दीपक राय निवासी पेपर मिल कॉलोनी लखनऊ द्वारा 6 मई को धोखाधड़ी के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिसमें फरार चल रहे शिव कुमार सिंह(40) निवासी बाराबंकी को आज मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वहीं, फरार चल रहे धोखाधड़ी के अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी.

क्या है पूरा मामला

वादी दीपक ने बताया कि शशि इंफ्रा ग्रीन सिटी के नाम से फर्म की शुरुआत की गई थी और इसमें मुख्य रूप से डीआईओएस ओमप्रकाश इसका मालिक है. वहीं, इस कंपनी का संचालन इसकी पत्नी शशि राय द्वारा किया जाता है. इस कंपनी में अन्य लोगों द्वारा भी शेयर लगाया गया था यह बताया गया कि पैसे लगाने के बाद जो भी मुनाफा होगा, आपको दिया जाएगा, जिसको लेकर मेरे द्वारा करीब 7 करोड़ रुपये कंपनी में लगाया गया. लेकिन जब भी मुनाफे को लेकर बात की गई, तो टालमटोल होना शुरू हो गया, और मुझे धमकी मिलने लगी. इस बीच फर्म में लगाए साझेदारों की मिलीभगत से मेरे पैसे को मनमाने ढंग से खर्च कर हड़प लिया गया, जिसको लेकर पुलिस को शिकायत की गई थी.

पढ़ेंः फेसबुक पर हिन्दू देवी-देवताओं के लिए विवादित पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

महानगर थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि आज 7 करोड़ की धोखाधड़ी का षडयंत्र रचने वाले और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से पैसे को हड़पने वाले आरोपी शिव कुमार सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः महानगर थाना क्षेत्र में गाजीपुर जिला विद्यालय के डीआईओएस पद पर तैनात ओमप्रकाश राय और उनकी पत्नी शशि राय सहित चार लोगों के खिलाफ महानगर में 6 मई को मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मामला रियल स्टेट कंपनी के नाम पर साझीदार बनाने को लेकर 7 करोड़ रुपये हड़पने का है. इस मामले में आरोपियों में से एक आरोपी शिव कुमार सिंह को पुलिस ने अकबर नगर कुकरैल पुल ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक वादी दीपक राय निवासी पेपर मिल कॉलोनी लखनऊ द्वारा 6 मई को धोखाधड़ी के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, जिसमें फरार चल रहे शिव कुमार सिंह(40) निवासी बाराबंकी को आज मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वहीं, फरार चल रहे धोखाधड़ी के अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी.

क्या है पूरा मामला

वादी दीपक ने बताया कि शशि इंफ्रा ग्रीन सिटी के नाम से फर्म की शुरुआत की गई थी और इसमें मुख्य रूप से डीआईओएस ओमप्रकाश इसका मालिक है. वहीं, इस कंपनी का संचालन इसकी पत्नी शशि राय द्वारा किया जाता है. इस कंपनी में अन्य लोगों द्वारा भी शेयर लगाया गया था यह बताया गया कि पैसे लगाने के बाद जो भी मुनाफा होगा, आपको दिया जाएगा, जिसको लेकर मेरे द्वारा करीब 7 करोड़ रुपये कंपनी में लगाया गया. लेकिन जब भी मुनाफे को लेकर बात की गई, तो टालमटोल होना शुरू हो गया, और मुझे धमकी मिलने लगी. इस बीच फर्म में लगाए साझेदारों की मिलीभगत से मेरे पैसे को मनमाने ढंग से खर्च कर हड़प लिया गया, जिसको लेकर पुलिस को शिकायत की गई थी.

पढ़ेंः फेसबुक पर हिन्दू देवी-देवताओं के लिए विवादित पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

महानगर थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि आज 7 करोड़ की धोखाधड़ी का षडयंत्र रचने वाले और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से पैसे को हड़पने वाले आरोपी शिव कुमार सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.