लखनऊ : पुलिस ने बच्चा चोरी कर फिरौती मांगने वाले दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अगवा किये गए 9 साल के लड़के को सकुशल बरामद कर लिया गया. आरोपी बच्चे के घर नौकरी करता था.
लखनऊ निवासी एक व्यक्ति के यहां काम करने वाले नौकर ने स्कूल ले जाने के बहाने उनके 9 साल के बेटे को अगवा कर लिया. आरोपी अपने मौसेरे भाई के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दे रहा था. घटना की सूचना पर पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग की. इसी दौरान घैला रोड पर दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. आरोपियों के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में नौकर ने बताया कि वह बच्चे को रोजाना स्कूल छोड़ने जाया करता था. उसे कुछ पैसों की जरूरत आन पड़ी. इसलिए उसने बच्चे को अगवा कर फिरौती मांगने का प्लान बनाया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके मौसेरे भाई बच्चे को गुडंबा साइड वाले ऑटो में बैठाकर ले जा रहे थे. ऑटो ड्राइवर को आरोपियों पर शक हुआ, तो उसने अपने मालिक को सूचना दी. ऑटो मालिक ने मामले की जानकारी मड़ियाव पुलिस को दी. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया. पूछताछ में नौकर महावीर ने बताया कि वह अपने मौसेरे भाई आशीष के साथ मिलकर यह प्लान बनाया किया था. वे बच्चे के एवज में 5 लाख रुपये की मांग करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया.
पुलिस को जब सूचना मिली, करीब आधे घंटे के अंदर ही पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नौकर ने अपने मालिक के 9 साल के बेटे को अगवा करने की कोशिश की. नौकर का नाम महावीर है और अपने मौसेरे भाई आशीष के साथ इसने इस घटना को अंजाम देने के लिए प्लान किया था. इस संबंध में दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ थाना मड़ियाव में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीसीपी नॉर्थ