लखनऊ: शुक्रवार को लखनऊ पुलिस को लूट मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी. मुखबिर की सूचना पर लखनऊ पुलिस ने दो लुटेरों को धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों के पास 12 से अधिक मोबाइल, वारदातों में इस्तेमाल की गई बाइक और नकदी समेत अन्य समान बरामद किया गया है.
पकड़े गए आरोपी नशे की लत और महंगे शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. राहगीरों को लूट का शिकार बनाते थे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 12 से अधिक मोबाइल, लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया.
आलोक निषाद और करन नाम के दोनों आरोपियों को पुलिस ने एक योजना बनाते हुए मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्रा में लूट का सामान भी बरामद किया है.
दिनेश सिंह, डीसीपी मध्य