लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अपराध पर लगाम लगाने के लिए लखनऊ पुलिस की सक्रियता से एक और सफलता हाथ लगी है. राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों को पास से एक्सयूवी 500 कार, एक तमंचा दो जिंदा कारतूस और 28 ग्राम स्मैक बरामद की है.
पुलिस की गिरफ्त में वांछित अपराधी
पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. विशाल कुमार पाल उर्फ गोल्डी पाल 545/112 पारा कॉलोनी निवासी है. शेखर कुमार भारद्वाज एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड थाना कृष्णा नगर निवासी है. 24 वर्षीय अजीज अली उर्फ गोलू न्यू कॉलोनी थाना पारा निवासी है. लखनऊ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के भुवर पुल से तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन अपराधियों पर लखनऊ के कई थानों में लूट, चोरी और गैंगस्टर के कई मुकदमे दर्ज हैं.
यह अपराधी लंबे समय से वांछित चल रहे थे. इन अपराधियों के खिलाफ करीब 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन अपराधियों को गिरफ्तार कर धारा 366, 379, 411, 360 ,818, 20 और आर्म्स एक्ट 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
-सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीसीपी