लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सोमवार को पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. थाने में बंद चोर ने फरार होने की कोशिश की. हालांकि थाने में मौजूद सिपाहियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. मामला पीजीआई थाना का है.
बताया जा रहा है कि पीजीआई पुलिस ने एक शातिर चोर फरहान खान को एक्टिवा स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया था. वह दूसरी गाड़ी की नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था. चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने उससे कागजात मांगे, तो वह नहीं दिखा सका. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने थाने के जीडी रूम में बैठा दिया था. वहां से मौका देखकर वह फरार हो गया. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया.