लखनऊ: राजधानी में दवा लेकर घर लौट रहे अरविंद से उसी के मोहल्ले के रहने वाले सूरज नाम के एक युवक ने जबरन पांच सौ रुपये की मांग की. रुपये देने से इंकार करने पर दबंग युवक सूरज ने अपने चार साथियों के साथ हमला कर अरविंद को घायल कर दिया. इसके बाद उसके जेब से एक हजार रुपये निकाल लिये. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में बीते पांच मई को रात करीब सात बजे के आस-पास बरगदी मगठ निवासी अरविन्द कुमार सिंह दवा लेकर घर लौट रहा था. इस दौरान रुद्र नगर निवासी सूरज सिंह अपने दोस्तों के साथ रास्ते में खड़ा था. अरविन्द के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, सूरज ने जबरन उससे पांच सौ रुपये की मांग की. रुपये न देने पर सूरज अपने साथियों के साथ उसे मारने-पीटने लगा.
शोर मचाने पर अरविन्द को बचाने के लिये लोग दौड़े. इसी बीच सूरज ने उसकी जेब से एक हजार रुपये निकाल लिये. बख्शी का तालाब के इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया सीतापुर रोड स्थित बीएनसीटी कॉलेज के मोड़ के निकट आरोपी के मौजूद होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. आरोपी के पास से दो सौ रुपये बरामद हुए हैं.