लखनऊ: दक्षिणी जोन नगराम थाना पुलिस ने 5 दिन पहले चाचा की पिटाई के आरोप में भतीजे को गिरफ्तार किया था. भतीजे ने अपने चाचा हंसराज को लाठी से बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसको लखनऊ के ट्रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गई.
जानें पूरा मामला
प्रभारी निरीक्षक थाना नगराम मोहम्मद अशरफ ने बताया कि 29 मई को थाना नगराम में एक तहरीर के आधार पर एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसमें वादी ने तहरीर में बताया था कि काशीराम पुत्र बाबूलाल निवासी थाना नगराम ने सूचना दिया कि लालता प्रसाद ने हमारी बेंच तोड़ दी, तो हमारी पत्नी ने लालता से कारण पूछा, जिस पर लालता प्रसाद और भतीजा कैलाश पुत्र अशर्फी लाल निवासी गढ़ थाना नगराम ने भाई हंसराज मंसाराम पुत्र कण बाबूलाल और सर्वेश पुत्र मंसाराम, पुष्पेंद्र पुत्र हंसराम व नेहा पुत्री मायाराम निवासी थाना नगराम को लाठी-डंडों मारा पीटा.
इस मारपीट के दौरान हंसराज के सिर में चोट आई थी, जिससे वह बेहोश हो गया था. इसके संबंध में थाना नगराम पुलिस ने एक मुकदमा पंजीकृत किया था. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया था. इलाज के दौरान हंसराज पुत्र बाबूलाल निवासी थाना नगराम की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृत्यु के बाद नगराम थाना पुलिस ने अभियुक्तों की तलाश शुरू की. जिसके बाद नगराम पुलिस ने वांछित अभियुक्त कैलाश पुत्र अशर्फीलाल को इंदिरा नहर पुल ग्राम मितौली थाना नगराम से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अभियुक्त कैलाश की निशानदेही पर आला कत्ल बांस की लाठी अभियुक्त के घर से बरामद की है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त कैलाश को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
पढ़ें- 'बच्चे हमारी प्राथमिकताओं में क्यों नहीं', पढ़ें नोबेल विजेता का पूरा साक्षात्कार