लखनऊ : राजधानी के थाना हसनगंज क्षेत्र के खतरा इलाके में मेडिकल स्टोर पर गोली चलने की वजह से आशुतोष त्रिवेदी नामक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस गोलीकांड का मुख्य आरोपी जयसिंह पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने 4 टीमों का गठित किया था. ये टीमें 5 दिनों से इसकी तलाश कर रही थीं.
जानकारी के अनुसार, कई दिनों की तलाशी के बाद भी अपराधी गिरफ्तार नहीं हो सका, उसके बाद डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने आरोपी के ऊपर 20 हज़ार का इनाम भी घोषित किया था. उन्होंने कहा था कि जिस टीम के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी, उस टीम को 20 हज़ार का इनाम दिया जाएगा. इसके बाद पुलिस टीम ने कई जगहों पर दबिश दी. आखिर में पुलिस ने आरोपी जयसिंह को गिरफ्तार कर लिया.
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस का कहना था कि अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए जो भी टीमें गठित की गई थीं, उनसे लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी. लगातार पूछताछ की जा रही थी कि आखिर यह आरोपी अब तक हमारी गिरफ्त से बाहर क्यों है? इसके बाद आखिरकार टीम ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी जयसिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया है.