लखनऊः अपराधियों की धरपकड़ और अपराध की रोकथाम के लिए चलाई जा रही मुहिम में कृष्णानगर, ठाकुरगंज और मडियांव पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. मडियांव पुलिस ने चौकी इंचार्ज घैला को धमकी देने वाले गैंगेस्टर पवन को, ठाकुरगंज पुलिस ने दो ई-रिक्शा चोरों को गिरफ्तार किया है. जबकि कृष्णानगर पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है.
चोरी का ई रिक्शा बरामद
बंसीविहार कॉलोनी मरी माता मंदिर के पास ठाकुरगंज निवासी अभिषेक दीक्षित और घास मंडी ठाकुरगंज के रहने वाले शालू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों से पूछताछ की तो चार ई-रिक्शा गुलाला घाट के पास झाड़ियों से बरामद करा दिए.
अवैध असलहे के साथ युवक गिरफ्तार
कृष्णानगर पुलिस ने हरिओमनगर अलीनगर सुनहरा कृष्णानगर निवासी पंकज थारु उर्फ दीपक को गिरफ्तार कर एक किलो गांजा, चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा और 22 सौ रुपये बरामद किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया पंकज थारू शातिर लुटेरा है. वह लूट के अलावा वह नशे का कारोबार भी करता था.
यह भी पढ़ें-अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार
उधर, मडियांव पुलिस ने महिपतमऊ काकोरी के रहने वाले गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे पवन कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि पवन ने चौंकी इंचार्ज घैला को धमकी दी थी और गाली-गलौज कर मारपीट करने की धमकी भी दी थी. गिरफ्तार करने गयी पुलिस को हंगामे का सामना भी करना पड़ा था. गांव में आरोपी का परिवार दबंग प्रवृति का है. इसका पुरान अपराधिक इतिहास है और कई बार जेल भी गया है.