लखनऊ. जनपद के मड़ियांव अंतर्गत होली के त्योहार के दिन बख्शी तालाब निवासी दयाराम की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के चलते दयाराम की हत्या की गई थी.
जानकारी के मुताबिक बख्शी तालाब निवासी बोला पूरवा रुदही गांव दयाराम उर्फ छोटा सिंगरामऊ में अपनी फुफेरी बहन के घर रह कर वाहन चलाने का काम करता था. होली के दिन दयाराम, ओम प्रकाश और उमेश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गाली गलौज शुरु हो गई.
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों अभियुक्तों ने दयाराम की पहले पिटाई की और उसके बाद ईंट से सिर कूंचकर उसकी हत्या कर दी और मौके फरार हो गए. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. तहरीर मिलते ही एक्शन में आई पुलिस दोनों अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, बोले- शपथ से पहले ही BJP के संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद
वहीं, मड़ियाव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि होली के दिन 18 मार्च को सिर कूंचकर दयाराम की हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर मड़ियाव पुलिस द्वारा फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसके बाद रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप