ETV Bharat / state

राजा महमूदाबाद बनकर फर्जी तरीके से बेची जमीन, भेजा गया जेल - महानगर पुलिस

राजधानी लखनऊ में राजा महमूदाबाद बनकर फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके तीन साथी पहले ही जेल जा चुके हैं. पकड़ा गया आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी.

accused arrested for selling land fraudulently in lucknow
फर्जी तरीके से जमीन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 5:03 PM IST

लखनऊ : राजधानी की महानगर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो राजा महमूदाबाद बंद कर लोगों को फर्जी तरीके से जमीन बेचने का काम करता था. बताया गया है कि यह आरोपी के साथ चार और अन्य लोग शामिल थे, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पकड़े गए आरोपी का नाम सुधीर है. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर निवासी अरुज आफाक खान पुत्र अफाक हुसैन खान ने बीते दिसंबर माह में मुकदमा दर्ज कराया हुआ था. इसमें उसने बताया था कि सुधीर कुमार सिंह, ओम प्रकाश, संजीव कुमार उर्फ संजय व मदन सिंह ने जमीन बेचने के नाम पर इससे लाखों रुपये की ठगी की है.

बंधक बनाकर की गई पिटाई

पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो सुधीर व उसके साथियों द्वारा एक फ्लैट में बंधक बनाकर उसकी पिटाई की गई थी. किसी प्रकार उनके चंगुल से छूटते ही पीड़ित ने महानगर कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसी दौरान बताया गया कि पकड़ा गया आरोपी फर्जी जज बनकर अधिकारियों पर दबाव बनाने में जुटा हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, तभी आरोपी फरार हो चुका था.

आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे

महानगर इंस्पेक्टर यशवंत सिंह की मानें तो गोरखपुर निवासी अरूज आफाक खान की तहरीर पर दिसंबर माह में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान 15 दिसंबर को ओम प्रकाश, संजीव कुमार व मदन सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. लेकिन एक आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश करने में जुटी हुई थी. तभी शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर सुधीर कुमार सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. इस आरोपी के ऊपर अलीगंज, महानगर समेत अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

लखनऊ : राजधानी की महानगर पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो राजा महमूदाबाद बंद कर लोगों को फर्जी तरीके से जमीन बेचने का काम करता था. बताया गया है कि यह आरोपी के साथ चार और अन्य लोग शामिल थे, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पकड़े गए आरोपी का नाम सुधीर है. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर निवासी अरुज आफाक खान पुत्र अफाक हुसैन खान ने बीते दिसंबर माह में मुकदमा दर्ज कराया हुआ था. इसमें उसने बताया था कि सुधीर कुमार सिंह, ओम प्रकाश, संजीव कुमार उर्फ संजय व मदन सिंह ने जमीन बेचने के नाम पर इससे लाखों रुपये की ठगी की है.

बंधक बनाकर की गई पिटाई

पीड़ित का आरोप है कि जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो सुधीर व उसके साथियों द्वारा एक फ्लैट में बंधक बनाकर उसकी पिटाई की गई थी. किसी प्रकार उनके चंगुल से छूटते ही पीड़ित ने महानगर कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसी दौरान बताया गया कि पकड़ा गया आरोपी फर्जी जज बनकर अधिकारियों पर दबाव बनाने में जुटा हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, तभी आरोपी फरार हो चुका था.

आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे

महानगर इंस्पेक्टर यशवंत सिंह की मानें तो गोरखपुर निवासी अरूज आफाक खान की तहरीर पर दिसंबर माह में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसी दौरान 15 दिसंबर को ओम प्रकाश, संजीव कुमार व मदन सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था. लेकिन एक आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस लगातार तलाश करने में जुटी हुई थी. तभी शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर सुधीर कुमार सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. इस आरोपी के ऊपर अलीगंज, महानगर समेत अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.