लखनऊ: राजधानी में गोमतीनगर पुलिस के हाथ दो सफलताएं लगी हैं. पुलिस ने एक ओर जहां दवा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है. तो वहीं दूसरी ओर मजबूर लोगों का फायदा उठाकर मनमाना एंबुलेंस किराया वसूलने वाले को गिरफ्तार किया है.
पश्चिम बंगाल महिला को लखनऊ बुलाकर ऐंठे रुपये
इंस्पेक्टर गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि मूलतः पश्चिम बंगाल की रहने वाली सोमाना विश्वास पुत्री विमल विश्वास को ट्यूनोटिल टेबलेट व इन्सुलिन इंजेक्शन की आवश्यकता थी. इस बाबत उनका संपर्क अमरेंद्र सिंह से हुआ था. अमरेंद्र ने उन्हें पश्चिम बंगाल से लखनऊ बुलाया और दवा दिलाने के नाम पर 49,500 रुपये ऐंठ लिए. पीड़िता को ठगी का एहसास होने पर उसने गोमतीनगर थाने में मुकदमा बनाम अमरेंद्र सिंह दर्ज कराया था. गुरुवार को पुलिस टीम ने आरोपी अमरेंद्र को नेहरू इन्क्लेव के पास से गिरफ्तार कर 37 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. बताया गया कि आरोपी मूलतः बिहार प्रांत का है वो लखनऊ के अंसल एपीआई गोल्फ सिटी में रहता है.
इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायतें बढ़ीं, बीते तीन साल का ये रहा ट्रेंड, ऐसे बचें..
कई गुना लेता था एम्बुलेंस का किराया
वहीं गोमतीनगर पुलिस ने एक अन्य युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी कोरोना काल में मजबूर व जरूरतमंद लोगों से मनमाना व कई गुना एंबुलेंस का किराया वसूल रहा था. इंस्पेक्टर केशव तिवारी ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि एंबुलेंस संचालकों द्वारा मनमाना व कई गुना बढ़ाकर किराया वसूला जा रहा है. इस क्रम में दारोगा वेद प्रकाश शुक्ला पुलिस टीम समेत क्षेत्र में पूछताछ कर रहे थे. तभी मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर जोसेफ स्कूल के सामने दवा दुकानों के पास से आनंद कुमार सिंह निवासी अयोध्या को गिरफ्तार किया गया. आनंद वर्तमान में लखनऊ के सरोजनीनगर सीएचसी में रह रहा था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 3 दिन पहले ही उसने चिनहट से डीआरडीओ अस्पताल ले जाने के लिए एक मरीज के परिजन से 18 हजार रुपये वसूले थे.