लखनऊः मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में थी.
नाबालिग के साथ की थी छेड़छाड़
प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज डीएन मिश्रा ने बताया कि लाल बहादुर नामक युवक ने खेत से अकेले घर जा रही नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की. पीड़िता ने घर जाकर परिजनों को अपबीती बताई. परिजनों ने तत्काल आरोपी के खिलाफ मोहनलालगंज पुलिस को तहरीर दी.
मुखबिर की सूचना पर की धर पकड़
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस लगातार लाल बहादुर की तलाश में जुटी थी. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हरी खेड़ा टंडन फार्म हाउस के पास से गिरफ्तार कर लिया.