लखनऊ: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश में कार्य कर रही राजधानी की ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ग्रामीण क्षेत्र की इटौंजा पुलिस ने एक फरार आरोपी विनय भारती उर्फ चमचम को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर आत्महत्या के लिए उकसाने पर मुकदमा पंजीकृत था. आरोपी मुखबिर की सूचना पर इटौंजा रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया है. आरोपी ग्राम चतुरा भाग थाना इटौंजा का रहने वाला है.
कई दिनों से चल रही थी आरोपी की तलाश
क्षेत्राधिकारी बीकेटी ह्रदेश कठेरिया ने बताया इटौंजा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जिसकी तलाश कई दिनों से चल रही थी.
इसे भी पढ़ें - रोपड़ जेल के बाहर हलचल तेज, यूपी पुलिस के हवाले होगा मुख्तार!