लखनऊ: राजधानी की सहादतगंज पुलिस ने हरदोई की जेल में बंद कुख्यात अपराधी अकील अंसारी के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान फारुख ठाकुरगंज निवासी के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके पास से एक अवैध देसी तमंचा (315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.
कुख्यात अपराधी अकील अहमद का गुर्गा गिरफ्तार
गिरफ्तार अकील अहमद का गुर्गा अवैध हथियारों का इस्तेमाल लोगों को धमकाने के लिए करता था. गिरफ्तार आरोपी ठाकुरगंज थाना से पप्पू लोधी की हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
चेकिंग अभियान दौरान लगा पुलिस के हाथ
मिली जानकारी के मुताबिक, सहादतगंज इलाके के चोर घाटी के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. उसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक अवैध असलहा लेकर घूम रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ शुरू की. पूछताछ में आरोपी ने बताया वह जेल में बंद कुख्यात अपराधी अकील अहमद के लिए काम करता है.
ये भी पढ़ें- कोर्ट के दखल के बाद 8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का रिपोर्ट
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने कही ये बात
सहादतगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह ने इस संबंध में एक अहम खुलाता किया. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि हरदोई जेल में बंद अपराधी अकील अहमद ने जेल से ही रंगदारी मांगी थी. इसी गिरोह के एक सदस्य फारुक को गिरफ्तार किया गया है. वह व्यापारी से रंगदारी मांगता है, न देने पर उसकी हत्या करवा देता है.