लखनऊ: राजधानी के थाना क्षेत्र अलीगंज अंतर्गत शिवलोक कॉलोनी में पत्नी ने पति को किसी युवती के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ लिया. इसके बाद पत्नी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति और युवती को मौके से पकड़ लिया है. पुलिस ने मौके से आरोपी के पास से कार, लाइसेंसी पिस्टल और 80 हजार रुपये बरामद किए.
पीड़ित पत्नी का आरोप है कि उसका पति गलत प्रवृत्ति की महिलाओं के साथ संबंध रखता है. उसे भी उसी प्रवृत्ति में धकेलने का दबाव बनाता है. साथ ही उसके साथ मारपीट भी करता है. पीड़िता कानपुर की रहने वाली है. 19 अप्रैल 2019 को औरैया जनपद निवासी नवनीत तिवारी से महिला की शादी हुई थी. इसके बाद से नवनीत उसे गलत धंधे में धकेलने का दबाव बना रहा था. बाद में पीड़ित महिला अपने पिता के कानपुर चली गई. गुरुवार को पीड़ित महिला ने अचानक आकर देखा तो उसका पति नवनीत तिवारी एक महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था. पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपी नवनीत तिवारी और महिला को गिरफ्तार कर लाइसेंसी पिस्टल और 80 हजार रुपये बरामद किए.
पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 323, मारपीट 504, 506 धमकाने, 498a प्रताड़ित करना जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.