ETV Bharat / state

ऑटो रिक्शा गिरोह का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार - lucknow police

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गए आरोपी ऑटो के जरिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का सामान बरामद किया है.

7 बदमाश गिरफ्तार
7 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 5:59 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सेंट्रल डीसीपी की क्राइम टीम ने सरोजनीनगर पुलिस के साथ मिलकर लूटपाट करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. यह गिरोह रेलवे स्टेशनों पर ऑटो का इस्तेमाल कर राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था. पकड़े गए इस गिरोह ने लखनऊ समेत कई जनपदों में राहगीरों से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. लूट का ऐसा ही मामले में अभी हाल ही के दिनों में सामने आया था, जिसमें एक पीड़ित ने सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया था. सरोजनीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ऑटो का इस्तेमाल कर राहगीर से लूट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को रहीमाबाद मार्ग के मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने इस गिरोह के अन्य 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले दो ऑटो रिक्शा को भी बरामद किया है.

ऑटो में सवारी बैठाकर करते थे लूटपाट

डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने बताया कि पकड़े गए इस गिरोह के लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट के आस-पास ऑटो रिक्शा खड़ा करते थे. इस दौरान उस ऑटो में तीन लोग बैठे रहते थे. सवारी ऑटो को भरा देख कर जल्दी जाने के चक्कर मे उस ऑटो में बैठ जाया करती थी. सवारी के बैठते ही ये सुनसान रास्तों पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान इस गिरोह का शिकार हुए एक युवक ने सरोजनीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़ें: बीयर शॉप में लूटपाट कर फरार हो रहे अपराधियों से मुठभेड़, दो गिरफ्तार

गिरोह का पर्दाफाश कर 7 लोगों को किया गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर केस दर्ज किया गया था. इस गिरोह के खुलासे के लिए क्राइम टीम को भी लगाया था. उन्होंने बताया इस गिरोह को पकड़ने के लिए आये दिन स्टेशन से गुजरने वाले रास्ते मे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. सोमवार की रात को मुखबिर की खास सूचना पर रहीमाबाद मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया था. हिरासत में लिए गए युवक की निशानदेही पर इस गिरोह के अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मेश यादव उर्फ खरगोश, रोहित प्रसाद लोधी उर्फ जोजो, गुफरान उर्फ मामू, इमरान अंसारी उर्फ शानू, रौनक गुप्ता, वीरेंद्र कुमार उर्फ राजा पहाड़ी और जितेंद्र गुप्ता उर्फ राहुल गुप्ता के रूप में हुई है. उन्होंने बताया है इस गिरोह के पास से लूट के मोबाइल फोन, 1150 रुपये की नकदी, दो ऑटो रिक्शा, दो अवैध असलहा, 3 जिंदा कारतूस, दो रामपुरी चाकू, दो लोहे की रॉड, एक पेचकस के साथ चाभियों का गुच्छा बरामद किया गया है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सेंट्रल डीसीपी की क्राइम टीम ने सरोजनीनगर पुलिस के साथ मिलकर लूटपाट करने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. यह गिरोह रेलवे स्टेशनों पर ऑटो का इस्तेमाल कर राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था. पकड़े गए इस गिरोह ने लखनऊ समेत कई जनपदों में राहगीरों से लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. लूट का ऐसा ही मामले में अभी हाल ही के दिनों में सामने आया था, जिसमें एक पीड़ित ने सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज कराया था. सरोजनीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ऑटो का इस्तेमाल कर राहगीर से लूट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को रहीमाबाद मार्ग के मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने इस गिरोह के अन्य 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले दो ऑटो रिक्शा को भी बरामद किया है.

ऑटो में सवारी बैठाकर करते थे लूटपाट

डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने बताया कि पकड़े गए इस गिरोह के लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और एयरपोर्ट के आस-पास ऑटो रिक्शा खड़ा करते थे. इस दौरान उस ऑटो में तीन लोग बैठे रहते थे. सवारी ऑटो को भरा देख कर जल्दी जाने के चक्कर मे उस ऑटो में बैठ जाया करती थी. सवारी के बैठते ही ये सुनसान रास्तों पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान इस गिरोह का शिकार हुए एक युवक ने सरोजनीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.

इसे भी पढ़ें: बीयर शॉप में लूटपाट कर फरार हो रहे अपराधियों से मुठभेड़, दो गिरफ्तार

गिरोह का पर्दाफाश कर 7 लोगों को किया गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर केस दर्ज किया गया था. इस गिरोह के खुलासे के लिए क्राइम टीम को भी लगाया था. उन्होंने बताया इस गिरोह को पकड़ने के लिए आये दिन स्टेशन से गुजरने वाले रास्ते मे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. सोमवार की रात को मुखबिर की खास सूचना पर रहीमाबाद मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया था. हिरासत में लिए गए युवक की निशानदेही पर इस गिरोह के अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान धर्मेश यादव उर्फ खरगोश, रोहित प्रसाद लोधी उर्फ जोजो, गुफरान उर्फ मामू, इमरान अंसारी उर्फ शानू, रौनक गुप्ता, वीरेंद्र कुमार उर्फ राजा पहाड़ी और जितेंद्र गुप्ता उर्फ राहुल गुप्ता के रूप में हुई है. उन्होंने बताया है इस गिरोह के पास से लूट के मोबाइल फोन, 1150 रुपये की नकदी, दो ऑटो रिक्शा, दो अवैध असलहा, 3 जिंदा कारतूस, दो रामपुरी चाकू, दो लोहे की रॉड, एक पेचकस के साथ चाभियों का गुच्छा बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.