ETV Bharat / state

छापा मारकर पुलिस ने भू-माफिया लल्लू यादव सहित 17 लोगों को किया गिरफ्तार - लल्लू यादव के फार्महाउस पर काकोरी पुलिस ने मारा छापा

राजधानी लखनऊ में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में वोटरों को रिझाने और धमकाने की शिकायत पर पुलिस ने बाबूरिया खेड़ा गांव स्थित फॉर्म हॉउस में छापा मारकर भू-माफिया लल्लू यादव समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और शराब पार्टी चल रही थी.

भू माफिया लल्लू यादव गिरफ्तार  land mafia Lallu Yadav in arrested in lucknow  ब्लॉक प्रमुख चुनाव  Block chief election  बाबूरिया खेड़ा गांव में पुलिस ने मारा छापा  Police raid in Baburia Kheda village  Kakori police raid Lallu Yadav's farmhouse  लल्लू यादव के फार्महाउस पर काकोरी पुलिस ने मारा छापा  17 people arrested for having liquor party in Lucknow
भू माफिया लल्लू यादव गिरफ्तार
author img

By

Published : May 29, 2021, 4:40 AM IST

लखनऊः पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की रणनीति बन रही है. इसका असर अब राजधानी लखनऊ में दिखने लगा है. एसीपी काकोरी का दावा है कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में वोटरों (क्षेत्र पंचायत सदस्य) को रिझाने और धमकाने की शिकायत पर शुक्रवार देर रात काकोरी पुलिस ने बाबूरिया खेड़ा गांव के बाग स्थित फॉर्म हॉउस में छापा मारकर भू-माफिया लल्लू यादव समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों की मानें तो वहां का नजारा दे पुलिस अफसर दंग रह गए. यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और कॉकटेल पार्टी चल रही थी.

लखनऊ.

वोटरों को दे रहा था कॉकटेल पार्टी
पुलिस ने कुख्यात भू-माफिया के पास से तीन लाख रुपये, दो पिस्टल, एक राइफल, एक डबल बैरल बंदूक, चार लग्जरी गाड़ियां और भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब बरामद किया है. पुलिस की मानें तो फार्म हाउस पर भू-माफिया लल्लू यादव वोटरों को कॉकटेल पार्टी दे रहा था और वहां समर्थकों के साथ कई बीडीसी सदस्य भी मौजूद थे.

ब्लॉक प्रमुख की दावेदार है लल्लू की पत्नी नीतू यादव
एसीपी काकोरी आशुतोष के मुताबिक बाबूरिया खेड़ा गांव स्थित आम की बाग में भूमाफिया लल्लू यादव का फार्म हाउस है. लल्लू की पत्नी नीतू यादव वार्ड 51 से निर्विरोध बीडीसी का चुनाव जीती है. नीतू यादव ब्लॉक प्रमुख पद की दावेदारी भी कर रही हैं. इससे पूर्व भी नीतू काकोरी ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं. पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. जिसकी वजह से आम की बाग स्थित फार्म हाउस में जमावड़ा लगता है. देर रात शराब और कबाब की कॉकटेल पार्टी भी चलती है.

किसी साथी ने ही वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा
सूत्रों की मानें तो लल्लू यादव के किसी साथी ने ही कॉकटेल पार्टी का वीडियो बनाया और पुलिस को भेज दिया. फिलहाल यह वीडियो वायरल हो गया है. इंस्पेक्टर काकोरी बृजेश सिंह का कहना है कि भूमाफिया लल्लू यादव द्वारा ब्लाक प्रमुख के चुनाव में वोटरों को रिझाने और धमकाने की शिकायत लंबे समय से आ रही थी. सूचना पर बाग स्थित फार्म हाउस पर छापा मारा और भूमाफिया लल्लू यादव समेत 17 लोगों को हिरासत में लिया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.


वकील और समर्थकों ने थाने में किया हंगामा
लल्लू की गिरफ्तारी की खबर सुनकर बड़ी संख्या में वकील और उसके समर्थक काकोरी थाने पहुंच गए और हंगामा किया. बामुश्किल पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया. खबर लिखे जाने तक उसके समर्थक थाने में डटे रहे. समर्थकों ने आरोप लगाया कि चुनावी रंजिश के चलते विपक्षी ने उन्हें फंसाने के लिये यह साजिश रची है.

यह भी पढ़ें-वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान करंट लगने से चार की मौत, तीन घायल



माफिया सूरजपाल का शूटर बन जुर्म की दुनिया में रखा कदम
लखनऊ के गैंगस्टर लल्लू यादव ने फिल्मों में भी काम किया है. लखनऊ में लल्लू यादव उर्फ पहलवान के नाम से कभी मशहूर रहे इस पर भू-माफिया होने के आरोप लगे।. बताया जाता है कि यूपी के खूंखार माफियाओं में शुमार सूरजपाल यादव का शूटर बनकर लल्लू यादव जरायम की दुनिया में उतरा था. जल्दी ही सूरजपाल के कट्टर विरोधी अर्जुन की हत्या में लल्लू की संलिप्ता उजागर हुई. इसके बाद तो अपराध की दुनिया में लल्लू धीरे-धीरे पांव जमाता ही चला गया. साल 1989 में पुराने लखनऊ के बाजारखाला के बिल्लौजपुरा में जल संस्थान के ठेके को लेकर माफिया और राजनेता अरुणशंकर शुक्ला उर्फ अन्ना के समर्थकों से लल्लू की जबरदस्त विवाद हुआ था. इस दौरान गोलाबारी भी हुई थी. इस घटना के बाद राजाजीपुरम के मेंहदीखेड़ा निवासी लल्लू का नाम सुर्खियों में आया था.

लल्लू यादव पर दर्ज हैं 72 मुकदमे
गैंगस्टर लल्लू यादव पर 72 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. साल 2007 में लल्लू ‘MD-1 गैंग’ का मुखिया था. लल्लू पर पांच बार गुंडा एक्ट और छह बार गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई. लल्लू पर चार हत्या और 7 हत्या का प्रयास करने का आरोप है. हालांकि जुर्म की काली दुनिया में नाम कमाने वाला लल्लू यादव एक्टिंग की दुनिया में भी नाम बनाना चाहता था.

शूटर की पत्नी को भाजपा से लड़वाया था चुनाव
पैसों की चाहत में लल्लू यादव ने रेलवे के ठेके और जमीनों की खरीद-फरोख्त में हाथ आजमाया. बताया जाता है कि इसी दौरान लल्लू यादव की माफिया और एलएलसी अजीत सिंह से ठन गई. उसके खिलाफ लल्लू ने रमेश कालिया की पत्नी को बीजेपी से विधान परिषद सदस्य का चुनाव लड़वाया. कुछ दिनों बाद रमेश कालिया पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. जिसके बाद लल्लू यादव का दबदबा कम हो गया.

लल्लू ने 'लखनऊ का बिट्टू' व "छबीली" से किया था भोजीवुड डेब्यू
राजनीति की गलियों में पैठ जमाने वाला भू-माफिया लल्लू यादव उर्फ पहलवान भोजपुरी फिल्म 'लखनऊ का बिट्टू' की सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ चाकु है. बता दें कि लल्लू ने भोजपुरी फिल्म 'छबीली' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. ये फिल्म 31 जुलाई को बिहार और झारखंड में रिलीज हो चुकी है और वहां दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है.

लखनऊः पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की रणनीति बन रही है. इसका असर अब राजधानी लखनऊ में दिखने लगा है. एसीपी काकोरी का दावा है कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में वोटरों (क्षेत्र पंचायत सदस्य) को रिझाने और धमकाने की शिकायत पर शुक्रवार देर रात काकोरी पुलिस ने बाबूरिया खेड़ा गांव के बाग स्थित फॉर्म हॉउस में छापा मारकर भू-माफिया लल्लू यादव समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों की मानें तो वहां का नजारा दे पुलिस अफसर दंग रह गए. यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और कॉकटेल पार्टी चल रही थी.

लखनऊ.

वोटरों को दे रहा था कॉकटेल पार्टी
पुलिस ने कुख्यात भू-माफिया के पास से तीन लाख रुपये, दो पिस्टल, एक राइफल, एक डबल बैरल बंदूक, चार लग्जरी गाड़ियां और भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब बरामद किया है. पुलिस की मानें तो फार्म हाउस पर भू-माफिया लल्लू यादव वोटरों को कॉकटेल पार्टी दे रहा था और वहां समर्थकों के साथ कई बीडीसी सदस्य भी मौजूद थे.

ब्लॉक प्रमुख की दावेदार है लल्लू की पत्नी नीतू यादव
एसीपी काकोरी आशुतोष के मुताबिक बाबूरिया खेड़ा गांव स्थित आम की बाग में भूमाफिया लल्लू यादव का फार्म हाउस है. लल्लू की पत्नी नीतू यादव वार्ड 51 से निर्विरोध बीडीसी का चुनाव जीती है. नीतू यादव ब्लॉक प्रमुख पद की दावेदारी भी कर रही हैं. इससे पूर्व भी नीतू काकोरी ब्लाक प्रमुख रह चुकी हैं. पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. जिसकी वजह से आम की बाग स्थित फार्म हाउस में जमावड़ा लगता है. देर रात शराब और कबाब की कॉकटेल पार्टी भी चलती है.

किसी साथी ने ही वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा
सूत्रों की मानें तो लल्लू यादव के किसी साथी ने ही कॉकटेल पार्टी का वीडियो बनाया और पुलिस को भेज दिया. फिलहाल यह वीडियो वायरल हो गया है. इंस्पेक्टर काकोरी बृजेश सिंह का कहना है कि भूमाफिया लल्लू यादव द्वारा ब्लाक प्रमुख के चुनाव में वोटरों को रिझाने और धमकाने की शिकायत लंबे समय से आ रही थी. सूचना पर बाग स्थित फार्म हाउस पर छापा मारा और भूमाफिया लल्लू यादव समेत 17 लोगों को हिरासत में लिया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.


वकील और समर्थकों ने थाने में किया हंगामा
लल्लू की गिरफ्तारी की खबर सुनकर बड़ी संख्या में वकील और उसके समर्थक काकोरी थाने पहुंच गए और हंगामा किया. बामुश्किल पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया. खबर लिखे जाने तक उसके समर्थक थाने में डटे रहे. समर्थकों ने आरोप लगाया कि चुनावी रंजिश के चलते विपक्षी ने उन्हें फंसाने के लिये यह साजिश रची है.

यह भी पढ़ें-वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान करंट लगने से चार की मौत, तीन घायल



माफिया सूरजपाल का शूटर बन जुर्म की दुनिया में रखा कदम
लखनऊ के गैंगस्टर लल्लू यादव ने फिल्मों में भी काम किया है. लखनऊ में लल्लू यादव उर्फ पहलवान के नाम से कभी मशहूर रहे इस पर भू-माफिया होने के आरोप लगे।. बताया जाता है कि यूपी के खूंखार माफियाओं में शुमार सूरजपाल यादव का शूटर बनकर लल्लू यादव जरायम की दुनिया में उतरा था. जल्दी ही सूरजपाल के कट्टर विरोधी अर्जुन की हत्या में लल्लू की संलिप्ता उजागर हुई. इसके बाद तो अपराध की दुनिया में लल्लू धीरे-धीरे पांव जमाता ही चला गया. साल 1989 में पुराने लखनऊ के बाजारखाला के बिल्लौजपुरा में जल संस्थान के ठेके को लेकर माफिया और राजनेता अरुणशंकर शुक्ला उर्फ अन्ना के समर्थकों से लल्लू की जबरदस्त विवाद हुआ था. इस दौरान गोलाबारी भी हुई थी. इस घटना के बाद राजाजीपुरम के मेंहदीखेड़ा निवासी लल्लू का नाम सुर्खियों में आया था.

लल्लू यादव पर दर्ज हैं 72 मुकदमे
गैंगस्टर लल्लू यादव पर 72 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. साल 2007 में लल्लू ‘MD-1 गैंग’ का मुखिया था. लल्लू पर पांच बार गुंडा एक्ट और छह बार गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई. लल्लू पर चार हत्या और 7 हत्या का प्रयास करने का आरोप है. हालांकि जुर्म की काली दुनिया में नाम कमाने वाला लल्लू यादव एक्टिंग की दुनिया में भी नाम बनाना चाहता था.

शूटर की पत्नी को भाजपा से लड़वाया था चुनाव
पैसों की चाहत में लल्लू यादव ने रेलवे के ठेके और जमीनों की खरीद-फरोख्त में हाथ आजमाया. बताया जाता है कि इसी दौरान लल्लू यादव की माफिया और एलएलसी अजीत सिंह से ठन गई. उसके खिलाफ लल्लू ने रमेश कालिया की पत्नी को बीजेपी से विधान परिषद सदस्य का चुनाव लड़वाया. कुछ दिनों बाद रमेश कालिया पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. जिसके बाद लल्लू यादव का दबदबा कम हो गया.

लल्लू ने 'लखनऊ का बिट्टू' व "छबीली" से किया था भोजीवुड डेब्यू
राजनीति की गलियों में पैठ जमाने वाला भू-माफिया लल्लू यादव उर्फ पहलवान भोजपुरी फिल्म 'लखनऊ का बिट्टू' की सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ चाकु है. बता दें कि लल्लू ने भोजपुरी फिल्म 'छबीली' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. ये फिल्म 31 जुलाई को बिहार और झारखंड में रिलीज हो चुकी है और वहां दर्शकों का बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.