लखनऊ: राजधानी की थाना विभूतिखण्ड पुलिस ने फरार चल रहे दस हजार के इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि रामबहादुर सिंह निवासी ग्राम भर्रा थाना रुदौली अयोध्या जिले का रहने वाला था. यह एक शातिर किस्म का अपराधी था, जो जमीनों की हेरा-फेरी किया करता था.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया आरोपी कई सालों से जमीनों की हेरा फेरी कर लोगों से पैसे हड़प लिया करता था. हमेशा लोगों को दूसरे की जमीन दिखाकर किसी और के माध्यम से प्रतिरूपण करके रजिस्ट्री कराता था, जिसके बाद उनसे पैसे लेकर जमीन दिलाने के नाम पर ठगी का काम करता था.
इनामी बदमाश शातिर रामबहादुर काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर था. पुलिस इसको काफी समय से तलाश कर रही थी, जिसके बाद से लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने राम बहादुर के ऊपर 10,000 का इनाम घोषित किया था. रामबाबू के ऊपर कई थानों में 420, 406, 467, 468, 471, 323, 419, 174 जैसी कई संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत थे और ये वांछित चल रहा था. शनिवार को एसीपी स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में विभूति खण्ड प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला और उनकी टीम ने 10,000 के इनामी राम बहादुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.