बुलंदशहर: जनपद में जुमे की नमाज के मद्देनजर बुलंदशहर जिला प्रशासन एक बार फिर सजग है. जिले भर में धर्मगुरुओं, उलेमाओं संग सौहार्दपूर्ण माहौल शान्तिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने के लिए संवाद स्थापित कर सहयोग मांगा गया है. लोकल इंटेलिजेंस समेत जिले में पुलिस और प्रशासन भी विशेष तौर पर एक्टिव है.
2 हफ्ते पहले जुमे की नमाज के बाद प्रदेश भर में कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद हिंसा फैल गई. बुलंदशहर में भी नगर कोतवाली क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके में पुलिसबल पर उपद्रवियों के द्वारा पथराव किया गया था. कोतवाली देहात इंस्पेक्टर की सरकारी गाड़ी को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था.
जुमे की नमाज पर पुलिस सतर्क
इसके बाद से प्रशासन लगातार तमाम बिंदुओं पर नजर रखे हुए है और निगरानी कर रहा है. वहीं फिर एक बार जुमे की नमाज के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड में है, जहां पिछले सप्ताह मुस्लिम धर्मगुरुओं उलेमाओं और मस्जिदों के मौलानाओं संग बैठक कर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की अपील की गई थी. वह रंग लाई थी और नमाज के बाद सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपने घर चले गए थे. इतना ही नहीं जिले के अफसरों को मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल देकर तब सम्मानित भी किया था.
सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे जिले में अमन चैन कायम रहे. इसके लिए तमाम प्रयास जारी हैं. फोर्स पहले की तरह इस बार भी रहेगी. प्रशासन पूरी तरह से सजग और चौकन्ना है. सभी मस्जिदों में इमामों से भी सम्पर्क साधा गया है.
संतोष कुमार सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक