ETV Bharat / state

सरोजनी नगर में पुलिस प्रशासन ने जबरदस्ती बंद कराई दुकानें

किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद को लेकर यूपी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने जबरदस्ती दुकान बंद कराने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है, लेकिन सरोजनी नगर क्षेत्र में चौकी इंचार्ज जबरन दुकानें बंद कराते नजर आए.

सरोजनी नगर में दुकानें बंद.
सरोजनी नगर में दुकानें बंद.
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 1:32 PM IST

लखनऊ: किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी पार्टियां भारत बंद को समर्थन दे रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने जबरदस्ती दुकान बंद कराने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वहीं कुछ जगहों पर पुलिस द्वारा ही जबरन दुकानें बंद कराए जाने का मामला सामने आया है. राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एयरपोर्ट के वीआईपी चौराहे पर सुबह दुकानदारों ने दुकान खोली तो बीट के चौकी इंचार्ज ने आकर जबरदस्ती उनकी दुकानें बंद करा दी.

जानकारी देते संवाददाता.

चौकी इंचार्ज के डर से नहीं खोली दुकानें
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित एयरपोर्ट तिराहे के पास दुकानों को इलाके के चौकी इंचार्ज ने जबरदस्ती बंद करा दी. कुछ व्यापारियों ने आरोप लगाया कि दुकानें बंद करानी थी तो पहले से ही सूचना दे देनी चाहिए थी, अब हमारा मटेरियल बनकर तैयार हो गया है. दुकानदारों ने कहा कि दुकानें बंद करने से उनका काफी नुकसान हो जाएगा. इस बारे में चौकी इंचार्ज से बात की गई तो इंचार्ज ने बताया कि उन्होंने दुकानें बंद कराई है. आपको अगर खुलवाना हो तो खुलवा दीजिए. बाद में चौकी इंचार्ज ने एक दो सिपाहियों को भेजकर दोबारा दुकानदारों से दुकान खोलने के लिए कहा, लेकिन डर के मारे कोई भी दुकानदार दुकान खोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. दुकानदारों का कहना है कि आज यदि हमें दुकान खोली तो आगे चौकी इंचार्ज हमको प्रताड़ित करेंगे.

भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए हुए हैं. पुलिस ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया था कि जबरन दुकान बंद करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में दुकानों को बंद कराए जाने पर एडीसीपी मध्य चिरंजीव सिन्हा से बात करने पर उन्होंने कहा कि दुकान बंद कराया जाना गलत है. उन्होंने कहा कि वह अभी संबंधित थाना प्रभारी से बात करके मामले की जांच पड़ताल करवाएंगे.

लखनऊ: किसान आंदोलन को लेकर विपक्षी पार्टियां भारत बंद को समर्थन दे रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने जबरदस्ती दुकान बंद कराने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वहीं कुछ जगहों पर पुलिस द्वारा ही जबरन दुकानें बंद कराए जाने का मामला सामने आया है. राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एयरपोर्ट के वीआईपी चौराहे पर सुबह दुकानदारों ने दुकान खोली तो बीट के चौकी इंचार्ज ने आकर जबरदस्ती उनकी दुकानें बंद करा दी.

जानकारी देते संवाददाता.

चौकी इंचार्ज के डर से नहीं खोली दुकानें
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित एयरपोर्ट तिराहे के पास दुकानों को इलाके के चौकी इंचार्ज ने जबरदस्ती बंद करा दी. कुछ व्यापारियों ने आरोप लगाया कि दुकानें बंद करानी थी तो पहले से ही सूचना दे देनी चाहिए थी, अब हमारा मटेरियल बनकर तैयार हो गया है. दुकानदारों ने कहा कि दुकानें बंद करने से उनका काफी नुकसान हो जाएगा. इस बारे में चौकी इंचार्ज से बात की गई तो इंचार्ज ने बताया कि उन्होंने दुकानें बंद कराई है. आपको अगर खुलवाना हो तो खुलवा दीजिए. बाद में चौकी इंचार्ज ने एक दो सिपाहियों को भेजकर दोबारा दुकानदारों से दुकान खोलने के लिए कहा, लेकिन डर के मारे कोई भी दुकानदार दुकान खोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. दुकानदारों का कहना है कि आज यदि हमें दुकान खोली तो आगे चौकी इंचार्ज हमको प्रताड़ित करेंगे.

भारत बंद को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए हुए हैं. पुलिस ने दुकानदारों को भरोसा दिलाया था कि जबरन दुकान बंद करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में दुकानों को बंद कराए जाने पर एडीसीपी मध्य चिरंजीव सिन्हा से बात करने पर उन्होंने कहा कि दुकान बंद कराया जाना गलत है. उन्होंने कहा कि वह अभी संबंधित थाना प्रभारी से बात करके मामले की जांच पड़ताल करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.