लखनऊ: होली के त्योहार में मस्ती के साथ-साथ कभी हुड़दंग भी शामिल होता है. हर वर्ष होली के हुड़दंग में बड़ी संख्या में लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचते हैं. ऐसे में अस्पतालों ने पहले से ही अलर्ट जारी हो गया है और अतिरिक्त बिस्तर के साथ सुचारू इलाज की व्यवस्था की जा रही है. होली के हुड़दंग में घायलों लखनऊ के सभी जिला अस्पतालों समेत बड़े अस्पतालों में भी अतिरिक्त बिस्तर के साथ अलग-अलग विभागों में भी अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत वहां पर अतिरिक्त बेडों की सुविधा की जा रही है. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि होली के दिन बड़ी संख्या में घायल ट्रामा सेंटर में पहुंचते हैं. इनमें से ज्यादातर मामले सड़क दुर्घटना के होते हैं. ऐसे में ट्रामा सेंटर में डिजास्टर वार्ड की पूरी विंग तैयारी कर दी है.
मऊ में होली के दिन संवेदनशील स्थान पर आरएएफ और पीएसी तैनाती
मऊ: जिले में होलिका दहन और होली को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है. सुरक्षा के मद्देनजर आरएएफ और पीएसी ने जिले में डेरा डाल दिया है. वहीं थाना और चौकीवार शांति कमेटियों की बैठक कर लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील भी की जा रही है. गांव-गांव में कमेटी का गठन किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अशांति न हो. जिले में 1247 होलिका दहन स्थल हैं, जिनमें से 61 संवेदनशील, 16 अतिसंवेदनशील स्थान चिन्हित हैं. इनकी निगरानी के लिए एक कम्पनी आरएएफ, 1 कम्पनी पीएसी, चार फायर टेंडर, 120 उपनिरीक्षक, 150 मुख्य आरक्षी, 1000 आरक्षी, 150 महिला आरक्षी, 13 क्यूआरटी टीम तैनात किए जाएंगे. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि होलिका दहन को लेकर पुलिस की टीम सक्रिय है. कहीं भी कोई अशान्ति का माहौल न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. वहीं अवैध शराब की बिक्री न हो इसके लिए पुलिस अभियान चला रही है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में बेमौसम बरसात, किसानों की फसल बर्बाद
सीतापुर में डीएम-एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक, होली पर्व को शांतिपूर्ण मनाने की अपील
सीतापुर: होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन लगातार कोशिशें कर रहा है. इसी कड़ी में अलग-अलग थानों में पीस कमेटी की बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं. डीएम और एसपी ने शनिवार को कोतवाली बिसवां और थाना खैराबाद में पीस कमेटी की बैठकों में भागीदारी कर होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने और समाज में अमन-भाईचारा कायम रखने की अपील की. डीएम ने मीडिया ने आम जनता से होली पर कीचड़ या फिर त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले रंगों के इस्तेमाल से परहेज की अपील की गई है. साथ ही कहा है कि सभी लोग गुलाल या फिर फूलों की होली खेलकर इस त्योहार का आनन्द उठाएं. किसी भी प्रकार से त्योहार की मर्यादा को ठेस न लगने दें.