लखनऊ : अटल अंत्योदयफाउंडेशन ने लखनऊ विश्वविद्यालय में काव्यांजलि और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कराया गया. काव्यांजलि कार्यक्रम पुलवामा शहीदों के नाम समर्पित था. इनमें शहीदों के सम्मान में भी कई कविताएं पढ़ी गईं. इसमें कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुई.
पुलवामा शहीदों की याद में काव्यांजलि और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया. पुलवामा शहीदों को याद करते हुए अटल अंत्योदय फाउंडेशन ने इसका आयोजन किया. फाउंडेशन नेअंतर विश्वविद्यालय स्तर पर कई क्विज एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं थी. इनका पुरस्कार वितरण समारोह भी हुआ. इस दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों को सम्मानित करते हुए एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया था. इसमें सभी वर्गों के कवियों ने हिस्सा लिया. इस समारोह में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ-साथ वरिष्ठ कवियों ने भी हिस्सा लिया. कवियों नेपुलवामा शहीदों को याद करते हुए अपने कविताएं समर्पित की.
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की कानून एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रुप में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय कुमार पाठक ने भी हिस्सा लिया.