ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को आएंगे लखनऊ,

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 10:10 PM IST

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को लखनऊ आएंगे. वे यहां नगर विकास विभाग के अरबन कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि होंगे. इस मौके पर वह पीएम आवास के आवंटियों को आवास की चाबी भी देंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को आएंगे लखनऊ.
पीएम नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को आएंगे लखनऊ.

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Mod) 5 अक्टूबर को राजधानी आएंगे. नगर विकास विभाग के अरबन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. उनके साथ राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर को सजाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस दौरान पीएम आवास के आवंटियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी भी सौपेंगे.

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 5 से 7 अक्टूबर तक अरबन कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने 5 अक्टूबर को पीएम मोदी आएंगे. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पहले 26 सितंबर को लखनऊ आने वाले थे. लेकिन अमेरिका की यात्रा की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. पीएम के दौरे को लेकर नगर निगम के करीब 12 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी 1 अक्टूबर तक के लिए निरस्त कर दी गई है. अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पांडेय ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ेंः बाघम्बरी मठ: बलवीर गिरी को उत्तराधिकारी घोषित करने पर बनी सहमति, बैठक के बाद होगा ऐलान

अरबन कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी.
अरबन कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 4 घंटे तक लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान वह दर्जनों परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री आवास के आवंटियों को चाबी भी देंगे और उनसे संवाद भी करेंगे. जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाएंगे उनको भी लखनऊ बुलाने की तैयारी की जा रही है.

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Mod) 5 अक्टूबर को राजधानी आएंगे. नगर विकास विभाग के अरबन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. उनके साथ राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर को सजाने की तैयारी शुरू हो गई है. इस दौरान पीएम आवास के आवंटियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी भी सौपेंगे.

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 5 से 7 अक्टूबर तक अरबन कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शामिल होने 5 अक्टूबर को पीएम मोदी आएंगे. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पहले 26 सितंबर को लखनऊ आने वाले थे. लेकिन अमेरिका की यात्रा की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. पीएम के दौरे को लेकर नगर निगम के करीब 12 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी 1 अक्टूबर तक के लिए निरस्त कर दी गई है. अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पांडेय ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं.

यह भी पढ़ेंः बाघम्बरी मठ: बलवीर गिरी को उत्तराधिकारी घोषित करने पर बनी सहमति, बैठक के बाद होगा ऐलान

अरबन कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी.
अरबन कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 4 घंटे तक लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान वह दर्जनों परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री आवास के आवंटियों को चाबी भी देंगे और उनसे संवाद भी करेंगे. जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाएंगे उनको भी लखनऊ बुलाने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.