लखनऊः प्रदेश भर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर समारोह मनाया जा रहा है. इसमें जेनेरिक दवा को लेकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवा भी दी जा रही है. प्रदेश भर में यह कार्यक्रम 7 मार्च तक चलेंगे. अंतिम दिन प्रधानमंत्री देश को जन औषधि केंद्रों और जेनेरिक दवाओं की उपयोगिता बताएंगे.
एक रुपये में सेनेटरी पैड
राज्य में 960 जन औषधि केंद्र हैं. यह सरकारी अस्पताल और निजी क्षेत्रों में भी संचालित हैं. इन पर 1400 किस्म की दवाएं और 500 सर्जिकल सामान सस्ती दर पर उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है. बीपीपीआई के नोडल ऑफीसर नितिन सिंह के मुताबिक राजधानी समेत राज्य के सभी जनपदों में जनऔषधि को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. हेल्थ चेकअप में अच्छी एवं सस्ती दवाओं के बारे में जानकारी भी दी गई. जन औषधि पर सेनेटरी पैड की उपलब्धता के बारे में बताया गया. सरकार ने एक रुपये प्रति पैड जन औषधि केंद्रों से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. अब तक केंद्रों से 11.10 करोड़ पैड बेचे गए हैं.
7 मार्च को जन औषधि दिवस
सप्ताह समारोह के अंतर्गत जन औषधि केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. डॉक्टर ने मरीजों का चेकअप कर दवा वितरित की. इन केंद्रों पर ब्यूरो ऑफ फार्मा-पीएसयू ऑफ इंडिया (बीपीपी आई) द्वारा दवा आपूर्ति होती है. 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाएगा. इस बार तीसरा जन औषधि दिवस 'सेवा भी-रोजगार भी' विषय पर होगा.
यह भी पढ़ेंः-आखिर क्यों डबल रेट पर बिक रहा ई-स्टांप, वकील के साथ मुवक्किल भी परेशान
प्रधानमंत्री का होगा लाइव प्रसारण
नोडल ऑफीसर नितिन के मुताबिक 7 मार्च को जनऔषधि दिवस 2021 मनाया जाएगा. इस दौरान केंद्रों पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को जन औषधि केंद्रों और जेनेरिक दवाओं के महत्व के बारे में जानकारी देंगे. कुछ केंद्रों पर लाभार्थियों से वार्ता भी कर सकते हैं. लखनऊ में पीजीआई रोड, राजाजीपुरम, जानकीपुरम और सदर के जन औषधि केंद्रों पर प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण होगा.