लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के लिए आज मतदान जारी है. अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसदीय सीट वाराणसी में भी वोटिंग हो रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने और रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. पीएम ने कहा कि यह लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है.
'आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन'
पीएम ने अपने ट्वीट में कहा- 'उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.'
इसे भी पढ़ें - Up Elections 2022: सीएम योगी ने कहा- विपक्ष का काम जिन्ना गुणगान, हमने किया केवल काम
10 मार्च को आएंगे चुनाव नतीजे
सातवें एवं अंतिम चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों में वोटिंग हो रही है. मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से लोगों की कतारें दिखनी शुरू हो गईं. इस चरण में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय श्रेणी (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्ववर्ती छह चरणों में 349 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और 10 मार्च को मतगणना होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप