लखनऊः यूपी के दिग्गज 18 खिलाड़ियों को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर अवध शिल्पग्राम, अवध बिहार योजना में आयोजित समारोह में सम्मानित किया. ये पुरस्कार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को साल 2019-20 में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिए गए हैं. इस वर्ष सम्मानित खिलाड़ियों में राजधानी के तीन खिलाड़ी हैं. इनके अलावा प्रदेश के अलग-अलग जिले से 15 खिलाड़ी और हैं, जिन्हें सम्मानित किया गया. राज्य के इन खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जलवा रहा है. उन खिलाड़ियों के बारे में देखिए इस खास रिपोर्ट में...
नितिन तोमर (कबड्डी): बागपत के मलकपुर गांव में जन्मे नितिन अहमदाबाद में हुए कबड्डी विश्वकप-2016 में स्वर्ण पदक विजेता रहे. इसके अलावा ईरान में हुए 10वें एशियाई सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप-2017 में स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही महाराष्ट्र में 2018-19 में हुई 66वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया.
![नितिन तोमर.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10361885_image_nitin_tomar.jpg)
पुनीत कुमार (रोइंग): मुजफ्फरनगर के काकड़ा गांव में जन्मे पुनीत कुमार ने आस्ट्रिया में हुई विश्व रोइंग चैंपियनशिप-2019 में प्रतिभाग किया. इसके अलावा ग्वांगझू में हुई एशियाई रोइंग चैंपियनशिप-2019 में मेंस एट में कांस्य पदक और मेंस फोर स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया. साथ ही पुणे में 2017-18 में हुई नेशनल सीनियर रोइंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया.
![पुनीत कुमार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10361885_image_punit_kumar.jpg)
गौरव बालियान (कुश्ती): मुजफ्फरनगर के शोरों गांव में जन्मे गौरव ने नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम्स-2019 में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा दिल्ली में हुई सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप-2020 में रजत पदक जीता. वहीं जालंधर में 2019-20 में हुई 64वीं साीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के 70 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.
![गौरव बालियान.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10361885_image_gaurav_baliyan.jpg)
सूरज यादव (वुशू): वाराणसी के चेतगंज में जन्मे सूरज ने जम्मू में 2019-20 में हुई 20 सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा शंघाई में 2019-20 में हुई 15वीं विश्व वुशू चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया, 2019 में स्टार लीग कप, शंघाई कारपोरेशन आर्गेनाइजेशन इंटरनेशल वुशू सांडा टूर्नामेंट में रजत पदक तथा नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम्स-2019 में स्वर्ण पदक जीता.
![सूरज यादव.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10361885_image_suraj_yadav.jpg)
प्रियंका (एथलेटिक्स): मेरठ में जन्मी प्रियंका 20 किमी पैदल चाल की एथलीट हैं. प्रियंका ने केरल में हुए 35वें राष्ट्रीय खेल-2015 व 2017-18 में गुंटूर में हुई 59वीं इंटरस्टेट सीनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. साल 2018-19 और 2019-20 में चेन्नई व रांची में हुई ओपन नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. इसके अलावा रोम में 2016 में हुई विश्व रेस वाकिंग चैंपिनयनशिप में भारत का प्रतिनिधत्व किया तथा एशियन चैंपियनशिप-2017 हिस्सा लेकर चौथा स्थान हासिल किया.
![प्रियंका.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10361885_image_priyanka.jpg)
साक्षी जौहरी (वुशू): मेरठ में जन्मी साक्षी ने ईरान में हुए फ्रेंडशिप वुशू कप-2019 में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता, बुल्गारिया में तीसरी वर्ल्ड ताइजीक्वान चैंपियनशिप-2018 में प्रतिभाग किया. इसके अलावा 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में हुई राष्ट्रीय सीनियर वुशू चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. केरल में हुए राष्ट्रीय खेल-2015 में प्रतिभाग किया. शिलांग में हुई सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप-2017-18 में कांस्य पदक जीता.
![साक्षी जौहरी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10361885_image_sakshi_johari.jpg)
वंदना कटारिया (हॉकी): वंदना ने जापान में हुई तीसरी एशियन चैंपियनशिप-2013 में रजत पदक हासिल किया. वंदना ने 17वें एशियन गेम्स-2014 में कांस्य पदक जीता, सिंगापुर में हुई एशियन चैंपियनशिप-2016 में स्वर्ण पदक जीता, जकार्ता में हुए एशियन गेम्स-2018 में रजत पदक जीता, गोल्डकोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेल-2018 में चौथा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा रियो ओलंपिक-2016 में, चीन में दूसरी एशियन चैंपियनशिप में भारतीय टीम और कई नेशनल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधत्व किया.
![वंदना कटारिया.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10361885_image_vandana_kataria.jpg)
हिमानी सिंह (शूटिंग): अलीगढ़ में जन्मी हिमानी ने 2018-19 और 2019-20 में हुई 61वीं सीनियर नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 300 मी. स्पोर्ट्स राइफल प्रोन महिला सिविलियन वर्ग में टीम स्पर्धा के कांस्य, केरल में 2017-18 में हुई सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया.
![हिमानी सिंह.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10361885_image_himani_singh.jpg)
राजकुमार (कुश्ती): गाजियाबाद में जन्मे राजकुमार ने तीसरे साउथ एशियन गेम्स-1987 में स्वर्ण पदक जीता, मुंबई में हुई चौथी फ्रीस्टाइल एशियन कुश्ती चैंपियनशिप-1987 में रजत पदक जीता, माल्टा में हुई कामनवेल्थ चैंपियनशिप-1989 में रजत पदक जीता, दिल्ली में हुए राष्ट्रीय खेल-1985 और 1994 में हुई नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता. इसके अलावा राजकुमार को भारत के ध्यानचंद पुरस्कार-2011 से सम्मानित किया.
कुलदीप कुमार (एथलेटिक्स): मेरठ में जन्मे कुलदीप कुमार मध्यम व लंबी दूरी की धावक हैं. एशियन गेम्स-2002, कोलंबो में हुई एशियाई चैंपियनशिप-2002, मनीला में हुई एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2003 और इंचियान में हुई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2005 में प्रतिभाग किया.
सचिन चौधरी (पावरलिफ्टिंग): मेरठ के कंकड़खेड़ा गांव निवासी सचिन चौधरी ने 2018-19 में नागपुर में हुई नेशनल पैरा पावर लिफ्टिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने जकार्ता पैरा एशियन गेम्स-2018 में प्रतिभाग किया. इसके अलावा दुबई में हुई फाजा वर्ल्ड पैरा वेटलिफ्टिंग-2019 तथा दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 में भी प्रतिभाग किया.
![सचिन चौधरी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10361885_image_sachin-chaudhary.jpg)
आकाश (शूटिंग): बागपत के खेड़की गांव निवासी आकाश ने बैंकाक में पैरा स्पोर्ट वर्ल्ड कप-2017 में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा आकाश ने जकार्ता में हुए एशियन पैरा गेम्स-2018 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. साल 2019-20 तक नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में एक रजत और दो कांस्य पदक जीते.
वरुण सिंह भाटी (एथलेटिक्स): गौतमबुद्ध नगर के जमालपुर गांव निवासी वरुण सिंह भाटी ने इंटरनेशनल पैरा ओलंपिक ग्रांपी पेरिस-2019 में कांस्य पदक जीता. इसके अलावा जकार्ता में हुए पैरा एशियाई गेम्स-2018 में रजत पदक और लंदन में हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2017 में कांस्य पदक जीता.
![वरुण सिंह भाटी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10361885_image_varun_singh_bhati.jpg)
ज्योति (तीरंदाजी): मुजफ्फरनगर जिले निवासी ज्योति ने साल 2018-19 में रोहतक में हुई पैरा नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता. इसके अलावा ज्योति ने जकार्ता में हुए एशियन पैरा गेम्स-2018 में प्रतिभाग किया. दुबई में हुई फाजा पैरा आर्चरी वर्ल्ड रैकिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक और बैंकाक में हुई तीसरी एशियन पैरा आर्चरी चौंपियनशिप में टीम इवेंट में रजत पदक जीता.
आकांक्षा चौधरी (शूटिंग): आकांक्षा चौधरी का जन्म बिजनौर में हुआ है. आकांक्षा दिव्यांग वर्ग में 10 मीटर की एयर पिस्टल की निशानेबाज हैं. साल 2018-19 में 62वीं नेशनल चैंपियनशिप में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता तथा साल 2019-20 में भोपाल में आयोजित 63वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर सूबे का नाम रोशन किया.
![आकांक्षा चौधरी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10361885_image_akansha-chaudhary.jpg)