लखनऊ. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने अपने सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म का टिकट 26 अक्टूबर से छह नवंबर तक के लिए 50 रुपये का कर दिया है. पहले प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये तक निर्धारित किया गया था. ऐसे में अब प्लेटफार्म पर आने वालों को 50 रुपये चुकाने होंगे. बताया जा रहा ऐसा ट्रेनों और प्लेटफार्म पर बढ़ती भीड़ की वजह से किया गया है.
अगर आप इन दिनों लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) या उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) के किसी भी स्टेशन पर अपने परिजनों को ट्रेन में बिठाने जाते हैं तो आपको प्लेटफार्म टिकट के लिए 20 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे. रेलवे प्लेटफार्म पर जाने के लिए अब लोगों को 50 रुपये चुकाने होंगे. रेलवे ने ऐसा त्यौहारों के चलते ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर बढ़ती भीड़ की वजह से किया है.
गौरतलब है कि रेलवे ने पहले ही प्लेटफार्म टिकट में बढ़ोतरी कर चुकी है। ऐसे में त्यौहारों के वक्त रेलवे के प्लेटफार्म टिकट का मूल्य बढ़ाने पर लोगों ने नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि रेलवे बार-बार प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाकर लोगों की जेब पर डाका डाल रहा है.
लोगों को कहना है कि लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन की बात करें तो कानपुर तक जाने वाली साधारण ट्रेन का किराया ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर 55 रुपये है. जबकि काउंटर टिकट सिर्फ 40 रुपये का है. जबकि एक प्लेटफार्म का टिकट 50 रुपये कर दिया गया है. ऐसे में कानपुर तक ऑफलाइन टिकट लेने पर प्लेटफार्म टिकट का किराया ज्यादा हो गया है, जबकि यात्रा का किराया कम है. ऐसे में अब यात्री प्लेटफार्म टिकट लेने से ही परहेज करने लगे हैं.