लखनऊ: राजधानी के केजीएमयू में कई कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से कोरोना वायरस का इलाज शुरू किया गया है. कोरोना वायरस से ठीक हुए कई मरीजों का प्लाज्मा लिया गया था और एक कोरोना वायरस से संक्रमित डॉक्टर को ये प्लाज्मा चढ़ाया गया है.
लखनऊ में पहली कोरोना मरीज के रूप में सामने आई कनाडा की महिला डॉक्टर ने रविवार को प्लाज्मा डोनेट किया. झांसी के उरई के कोरोना संक्रमित डॉक्टर को प्लाज्मा चढ़ाया गया. केजीएमयू में इससे पहले भी सही हुए कई मरीजों ने प्लाज्मा दिया है. कोजीएमयू के ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में गोमती नगर की रहने वाली एक मरीज ने पहली बार प्लाज्मा डोनेट किया.
डॉक्टर्स से मिली जानकारी
संक्रामक रोग यूनिट के प्रभारी डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि कोरोना संक्रमित डॉक्टर की रविवार शाम हालत काफी खराब हो रही थी. मरीज को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद तमाम दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए उसे प्लाज्मा चढ़ाने का निर्णय लिया गया. ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर तूलिका चंद्रा ने बताया कि मरीज को करीब 200 एमएल प्लाज्मा चढ़ाया गया है. प्लाज्मा चढ़ाने के बाद सथिति स्थिर हुई है.