लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने लखनऊ में प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के व्यवहार को बेहद आपत्तिजनक करार देते हुए कहा कि प्रशासन को यह अधिकार ही नहीं है किसी राजनेता को आने-जाने से रोके.
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी होने के बाद मुझे पूरा अनुभव है कि प्रशासन के अधिकारियों को इस तरह से किसी राजनेता को रोकने का कोई अधिकार नहीं है. राजनेता को रोकने का काम प्रशासन के अधिकारी अपने मन से नहीं कर सकते हैं. इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उसके लोग हैं.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीमार महिला को देखने के लिए प्रियंका गांधी पार्टी कार्यालय से जा रही थीं तो प्रशासन और पुलिस की जिम्मेदारी केवल उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ चलना है न कि उन्हें जबरदस्ती रोकना. यह बेहद आपत्तिजनक है.
इसे भी पढ़ें:-मथुरा: गोवंशों से भरा ट्रक पुलिस और गौ रक्षक दल ने पकड़ा, 21 गोवंश बरामद
भाजपा को यह बात भलीभांति समझ लेनी चाहिए कि वह प्रियंका गांधी को लोगों के सुख-दुख में शामिल होने से रोक नहीं सकती. प्रियंका गांधी हर एक पीड़ित के पास जाएंगी, उसके बाद सुनेंगी और उसके लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं.
-पीएल पुनिया, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस