ETV Bharat / state

महिलाओं से जुड़े अपराधों के निस्तारण के लिए सभी पिंक बूथ सिस्टम तैयार - lucknow news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से जुड़ी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब तेजी लाई जा रही है. इसके लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं, जिनमें स्कूटी और एक्सयूवी गाड़ियां भी रहेंगी. इससे महिलाओं को तत्काल सहायता दी जा सकेगी.

पिंक स्कूटी
पिंक स्कूटी
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 9:05 PM IST

लखनऊ: राजधानी में महिला अपराध से जुड़ी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पिंक बूथ बनाए जाने थे, जिसको लेकर लगभग लखनऊ के काफी चौराहों पर पिंक बूथ बनकर तैयार भी हो गए हैं. इन पिंक बूथों के माध्यम से शहर में महिला अपराध से जुड़ी घटनाओं पर अंकुश लगाने और उनकी सुरक्षा को लेकर पिंक बूथ बनाए गए हैं. वहीं शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए स्कूटी व 40 एक्सयूवी भी आकर पुलिस लाइन में खड़ी हो गई हैं, जो पिन कोड सेवा शुरू होते ही महिला संबंधित अपराध की शिकायत आने पर अपने-अपने एरिया में एक्टिव हो जाएंगी. यह टीम महिला की मदद के साथ आरोपी को भी पकड़ने का काम करेगी. शहर में प्रत्येक सर्किल में 9 से 7 पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं.

इन पिंक बूथों की शुरुआत हालांकि अगस्त के पहले सप्ताह से होनी थी, लेकिन अब इनकी शुरुआत सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. इसके लिए स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया पर भी काम चल रहा है. बात करें कि आखिर यह पिंक स्कूटियां और एक्सयूवी गाड़ियां लोगों की किस तरीके से मदद करेंगी, तो आपको बता दें कि अपराध की सूचना मिलते ही पिंक स्कूटी मौके पर पहुंचेगी. पिंक स्कूटी और एक्सयूवी में जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे ड्यूटीकर्मी की लोकेशन भी मिल सके. इसके साथ ही पुलिस टीम पहुंचने का रिस्पांस टाइम का भी पता चल सके.

हालांकि पिंक बूथ के लिए पिंक स्कूटी व एक्सयूवी गाड़ी आ चुकी है और वह सभी गाड़ियां लखनऊ के पुलिस लाइन में खड़ी हो चुकी हैं. उनमें अभी जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है और वही बूथ पर लगने वाले स्टाफ की ड्यूटी लगाने की प्रतिक्रिया भी अंतिम चरण में चल रही है.

किस-किस सर्किल में बनाए जा रहे हैं पिंक बूथ

  1. हजरतगंज सर्किल में 9 पिंक बूथ
  2. कृष्णा नगर सर्किल में 9 पिंक बूथ
  3. आलमबाग सर्किल में 7
  4. कैंट सर्किल में 10
  5. गोमती नगर सर्किल में 11
  6. अलीगंज सर्किल में 9
  7. महानगर सर्किल में 8
  8. गाजीपुर सर्किल में 8
  9. कैसरबाग सर्किल में 7
  10. चौक सर्किल में 9
  11. बाजार खाला सर्किल में 11
  12. 1090 चौराहे पर 1

लखनऊ: राजधानी में महिला अपराध से जुड़ी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पिंक बूथ बनाए जाने थे, जिसको लेकर लगभग लखनऊ के काफी चौराहों पर पिंक बूथ बनकर तैयार भी हो गए हैं. इन पिंक बूथों के माध्यम से शहर में महिला अपराध से जुड़ी घटनाओं पर अंकुश लगाने और उनकी सुरक्षा को लेकर पिंक बूथ बनाए गए हैं. वहीं शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए स्कूटी व 40 एक्सयूवी भी आकर पुलिस लाइन में खड़ी हो गई हैं, जो पिन कोड सेवा शुरू होते ही महिला संबंधित अपराध की शिकायत आने पर अपने-अपने एरिया में एक्टिव हो जाएंगी. यह टीम महिला की मदद के साथ आरोपी को भी पकड़ने का काम करेगी. शहर में प्रत्येक सर्किल में 9 से 7 पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं.

इन पिंक बूथों की शुरुआत हालांकि अगस्त के पहले सप्ताह से होनी थी, लेकिन अब इनकी शुरुआत सितंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. इसके लिए स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया पर भी काम चल रहा है. बात करें कि आखिर यह पिंक स्कूटियां और एक्सयूवी गाड़ियां लोगों की किस तरीके से मदद करेंगी, तो आपको बता दें कि अपराध की सूचना मिलते ही पिंक स्कूटी मौके पर पहुंचेगी. पिंक स्कूटी और एक्सयूवी में जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे ड्यूटीकर्मी की लोकेशन भी मिल सके. इसके साथ ही पुलिस टीम पहुंचने का रिस्पांस टाइम का भी पता चल सके.

हालांकि पिंक बूथ के लिए पिंक स्कूटी व एक्सयूवी गाड़ी आ चुकी है और वह सभी गाड़ियां लखनऊ के पुलिस लाइन में खड़ी हो चुकी हैं. उनमें अभी जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है और वही बूथ पर लगने वाले स्टाफ की ड्यूटी लगाने की प्रतिक्रिया भी अंतिम चरण में चल रही है.

किस-किस सर्किल में बनाए जा रहे हैं पिंक बूथ

  1. हजरतगंज सर्किल में 9 पिंक बूथ
  2. कृष्णा नगर सर्किल में 9 पिंक बूथ
  3. आलमबाग सर्किल में 7
  4. कैंट सर्किल में 10
  5. गोमती नगर सर्किल में 11
  6. अलीगंज सर्किल में 9
  7. महानगर सर्किल में 8
  8. गाजीपुर सर्किल में 8
  9. कैसरबाग सर्किल में 7
  10. चौक सर्किल में 9
  11. बाजार खाला सर्किल में 11
  12. 1090 चौराहे पर 1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.