लखनऊ : समाजवादी पार्टी कार्यालय के दफ्तर के सामने एक होर्डिंग लगने के बाद हंगामा मच गया. इस पोस्टर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को लेकर टिप्पणी की गई है. होर्डिंग में कहा गया है कि राजभर का समाजवादी पार्टी कार्यालय में आना प्रतिबंधित है. हालांकि कुछ देर बाद होर्डिंग को हटवा दिया गया.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा पार्टी कार्यालय पर ओमप्रकाश राजभर के पार्टी कार्यालय में आने के प्रतिबंध को लेकर लगाए गए बैनर के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई है. ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर की ओर से बयान जारी किया गया है. अपने बयान में अरुण राजभर ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता फ्रस्टेट हो गए हैं. फ्रस्ट्रेशन में इस तरह के कार्य कर रहे हैं. अरुण ने अपने बयान में कहा है कि पिछड़ों को समाजवादी पार्टी की ओर से हिस्सेदारी नहीं दी जाती है.
ओम प्रकाश राजभर ने पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था. समाजवादी पार्टी व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने साथ में मिलकर चुनाव लड़ा था. ओम प्रकाश राजभर की पार्टी छह विधायक जीतने में कामयाब रही थी. ओम प्रकाश राजभर चुनाव के बाद से ही लगातार समाजवादी पार्टी के विरोध में बयान देते रहे. माना जा रहा है कि नाराज कार्यकर्ताओं ने ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ पोस्टर लगाया है.
समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने ओपी राजभर को लेकर लगाए गए बैनर को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनीष सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी किसी का भी अपमान करने में विश्वास नहीं रखती है. बैनर कार्यकर्ता की ओर से पार्टी के किसी भी पदाधिकारी के जानकारी दिए बगैर लगाया गया है. फिलहाल, पार्टी कार्यालय के सामने से बैनर हटा दिया गया है. हम सम्मान की राजनीति करते हैं, हमारी नजर में सभी का सम्मान है. इस बैनर या बयान से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.
यह भी पढ़ें : फैमिली कोर्ट में केस, महिला करती थी ऐप के जरिये गंदी बात, पोल खुली पति बना दुश्मन